इन चार आसान तरीकों से जीमेल का पासवर्ड कीजिये रिसेट पूरा गूगल अकाउंट होगा रिसेट।
क्या आप अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं? क्या आप अपने गूगल अकाउंट को खोलने के लिए सही पासवर्ड लिख रहे है फिर भी नहीं खुल रहा है? हो सकता है की आपने आपने यूट्यूब का पासवर्ड बदला हो जिस वजह से आपके जीमेल आईडी का पासवर्ड भी बदल गया हो और अब आप अपना जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए हो। वैसे तो पासवर्ड भूलना कोई नई बात नहीं है क्यूंकि आज के समय में इतनी सारी वेबसाइट है जहाँ अकाउंट बनाना पड़ता है और उसके पासवर्ड को याद रखना पड़ता है। इसलिए हम जीमेल का पासवर्ड रिसेट करने के तरीके जानेंगे।
gmail view

इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आसानी से कर लेंगे Gmail का पासवर्ड रिसेट

Gmail का पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको ईमेल आईडी के द्वारा अकाउंट खोलने की कोशिश करना होगी। पासवर्ड न खुलने पर आप Forgot password पर क्लिक करना होगा। पहला तरीका – पुराना पासवर्ड लिखे और एंटर करें। अगर सही होता है तो आगे की स्टेप्स मिलेंगी या सीधे पासवर्ड रिसेट करने ऑप्शन आ जायेगा। दूसरा तरीका – अगर आप अपना लास्ट पासवर्ड भी भूल गए थे तो नीचे लिखे “try another way” पर क्लिक कीजिये। अब ईमेल आईडी से रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर भरने को बोलै जायेगा। तो अगर आपके पास आपका रजिस्टर्ड फ़ोन है तो उसका नंबर लिख कर के वेरिफिकेशन कोड प्राप्त कीजिये और अपना गूगल का पासवर्ड रिसेट कीजिये। तीसरा तरीका – अगर आपके पास आपका रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर नहीं है या आपने गूगल अकाउंट बनाते समय फ़ोन नंबर रजिस्टर नहीं किया तो फ़ोन की सहायता से जीमेल का पासवर्ड रिसेट नहीं किया जा सकता है परन्तु रजिस्टर्ड ईमेल आईडी की मदद से रिसेट किया जा सकता है। अगर आपके पास आपका फ़ोन नहीं है तो “I don’t have my phone” पर क्लिक करें एवं registered ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन code प्राप्त करके गूगल अकाउंट या जीमेल आईडी रिसेट कीजिये। चौथा तरीका – सिक्योरिटी क्वेश्चन के जबाब दीजिये जो आपने गूगल अकाउंट या जीमेल अकाउंट बनाते समय बनाये होंगे। अगर आप ऐसा कर पाते है तो आप अपना गूगल अकाउंट रिकवर कर पाएंगे। ऊपर दिए हुए चारों तरीकों में से एक भी सफल हो जाये तो हम अपना गूगल अकाउंट या जीमेल आईडी रिसेट कर सकते हैं। इसके विपरीत, अगर हम ऊपर दिए एक भी विकल्प का उपयोग नहीं कर पाते तो गूगल अकाउंट या जीमेल आईडी रिकवर नहीं किया जा सकता है।

क्या गूगल अकाउंट एवं जीमेल आईडी का password एक ही होता है?

जी हाँ बिलकुल! अगर आप गूगल अकाउंट को लॉगिन करते है तो आप स्वतः ही जीमेल पर भी लॉगिन हो जायेंगे भले ही आपने gmail.com नई तब नहीं खोला हो। लेकिन हम जैसे ही gmail.com नई तब में खोलते है तो सीधे ईमेल अकाउंट खुलेगा। इतना ही नहीं YouTube एवं अन्य वह सभी सर्विस जो गूगल की है, में स्वतः ही लॉगिन हो जायेंगे। तो हमे बार-बार लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

क्या जीमेल आईडी को रिसेट करने से यूट्यूब का पासवर्ड भी रिसेट हो सकता है?

हाँ, यूट्यूब भी गूगल की एक बहुत ही सफल एवं प्रसिद्द सेवा है जो फ्री होने के साथ साथ प्रीमियम भी है और प्रतिदिन करोड़ों लोग इसका उपयोग मनोरंजन, जानकारी लेने, गेमिंग आदि से जुड़े वीडियोस को देखने के लिए करते है। अगर आप यूट्यूब का पासवर्ड भूल गए है to भी यूट्यूब का पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं क्यूंकि यूट्यूब का पासवर्ड रिकवर करने के लिए Gmail या Google अकाउंट को ही रिकवर करना होगा।
अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HindiTreasure.com

Discover more from HindiTreasure.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading