बैंक में खाता कैसे खोलते हैं? [bank mein khata kaise kholte hain]

bank mein khata kaise kholte hain या बैंक में खाता कैसे खोलें के बारे मे ढूंढ रहें हैं? इस लेख पर हम यही चर्चा करेंगे की किसी भी बैंक मे खाता कैसे खोलते हैं। बैंक मे खाता खोलने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता होती है? किस बैंक मे खाता खुलवा सकते हैं? क्या बैंक मे खाता ऑनलाइन भी खुलवाया जा सकता हैं? क्या आधार कार्ड से भी बैंक मे खाता खुलवाया जा सकता है?

बैंक खाता कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक खाता कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे बचत खाता (Saving Account), चालू खाता (Current Account), वेतन खाता (Salary Account), ग्रामीण खाते (Rural Account), एनआरआई खाता (NRI Account), आदि। इसके अलावा अन्य प्रकार के खाता भी होते हैं जैसे रिकरिंग अकाउंट, फिक्स्ट डिपाज़ट अकाउंट आदि। तो चलिए कुछ खातों के बारे मे भी थोड़ी-थोड़ी जानकारी प्राप्त करते हैं।

बचत खाता (Saving Account)

बचत खाता सभी के लिए होता है एवं सबसे ज्यादा प्रसिद्द भी यही है क्यूंकि यही सबसे ज्यादा खोला जाता है। सभी बैंकों में बचत खाता पर नियम होते हैं तो उनकी नियम अनुसार चलना होता है। जैसे HDFC बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि में बड़े शहरों में कम से कम 10 हजार रूपए रखना जरुरी होता है नहीं तो पेनल्टी के रूप में 50 रूपए से लेकर 150 रूपए या उससे कम-ज्यादा भी लग सकते हैं। तो कुछ बैंक ऐसे हैं जो जीरो बैलेंस पर बचत खाता खोल देते हैं। कहने का मतलब यह है की खाता भी रहेगा एवं उसमे पैसे रखने के जरुरत भी नहीं रहेगी।

चालू खाता (Current Account)

चालू खाता मुख्य रूप से उन लोगों के लिए रहता है जो बैंक में ट्रांसक्शन दैनिक करते हैं एवं बहुत अधिक करते हैं। ऐसा कोई जरुरी नहीं है की चालू खाता खुलवाने के लिए हमे बिज़नेस करना जरुरी है बल्कि हम सामान्य उपभोक्ता भी है परन्तु हमारा ट्रांसक्शन बहुत ज्यादा होता है एवं लाखों में होता है तो चालु खाता की तरफ जाना चाहिए।

वेतन खाता (Salary Account)

वेतन खाता को खुलवाने के लिए कहीं जाने के जरूरत नहीं होती है। बल्कि एक नौकरी की जरूरत होती है। जब भी कोई महिला या पुरुष अपनी नौकरी की शुरुआत करता या करती है तो सैलरी प्राप्त करने के लिए बैंक खाता के जरूरत होती है। नौकरी चाहे किसी भी प्राइवेट कंपनी मे हो या सरकारी नौकरी हो, सैलरी प्राप्त करने के लिए कंपनी के कर्मचारी ही आपका बैंक खाता खुलवा देते हैं।

सैलरी खाता के कई फायदे जैसे जीरो बैलन्स रखना। एवं नुकसान जैसे जॉब बदल लेने पर दूसरे बैंक मे खाता होने की वजह से पहले से चल रहे सैलरी अकाउंट मे 6 माह या ज्यादा समय से सैलरी न आने के कारण बचत खाता मे बदल जाना जिसके लिए मिनमम बैलन्स रखना आदि है।

Salary Account या वेतन खाता के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करके विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं बल्कि सैलरी अकाउंट के नुकसान एवं फायदा या लाभ एवं हानि के बारे मे भी जान सकते हैं। यहाँ क्लिक करें।

ग्रामीण खाते (Rural Account)

जैसे की नाम से पता चलता है की ग्रामीण खाते ग्राम में रहने वाले लोगों के लिए होता हैं एवं उनके लिए उनकी सुविधा भी अलग हो सकती है और तो और उनके फायदे भी अलग हो सकते हैं। ग्रामीण खाता अन्य योजना के तहत भी खोला जा सकता है तो उसके लिए पूरी जानकारी प्राप्त करके किया जा सकता है।

एनआरआई खाता (NRI Account)

एनआरआई खाता भी नाम से पता चलता है की वो लोग जो भारतीय हैं परन्तु विदेश में रहते हैं तो ये खाता उन लोगों के लिए है। एनआरआई खाता खुलवाने के लिए भी कई नियम एवं शर्तें हो सकती हैं जिसका पालन करना अनिवार्य होगा तभी NRI खाता खुलेगा।

रिकरिंग डिपाजिट अकाउंट (Recurring Deposit Account)

रेकरिंग डिपाजिट खाता भी बैंक में खोला जाता है परन्तु यह एक तरह से इन्वेस्टमेंट टूल की तरह होता है जिसमे पैसे जमा करने पर सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले व्याज से भी ज्यादा व्याज प्राप्त होता है।

बैंक मे खाता खुलवाने के क्या फायदे होते हैं?

बैंक अकाउंट खुलवाने के एक नहीं कई फायदे हैं जैसे –

  • हमारे धन का सुरक्षित होना।
  • जमा धन पर व्याज कमाना।
  • हिसाब रखने के लिए अलग किताब या नोट्स बनाने का आवश्यकता न होना बल्कि पासबुक की मदद से हिसाब देखना या ऑनलाइन ट्रांसक्शन भी देखे जा सकते हैं।
  • एटीएम कार्ड की मदद से कभी पैसे निकाल पाना।
  • बिना कैश के पेमेंट करना जैसे चेक से, यूपीआई की मदद से, नेट बैंकिंग से, डिमांड ड्राफ्ट से, आदि और भी अन्य ऑनलाइन या डिजिटल फायदे।
  • इतना ही नहीं अगर आप बैंक खाता का उपयोग करते हैं तो लोन मिलने में फायदे होता है।
  • विदेश में बैठ कर भी पैसों को निकाल सकते हैं डेबिट कार्ड की मदद से। करेंसी चेंज करवा सकते हैं आदि।
  • मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग या यूपीआई की सहायता से देश में कहीं भी किसी को पैसे भेजना।

bank mein khata kaise kholte hain?

बैंक में खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपकी आयु के अनुसार खाता चुनना होगा। अगर आयु 18 वर्ष से कम है तो माइनर अकाउंट खुलता है और अगर 18 वर्ष से अधिक है तो सामान्य बचत खाता खुलवा सकते हैं। इसके अलावा कुछ बैंक स्टूडेंट अकाउंट भी खोलते है जिसके फायदे स्टूडेंट को मिलते हैं। तो सबसे पहले किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत होती है जैसे एड्रेस प्रूफ। आद्रेस्स प्रूफ के लिए आधार कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि प्रदान किया जा सकता है। इसके साथ ही पैन कार्ड की भी आवश्यकता होगी। कुछ पासपोर्ट साइज फोटो की भी जरुरत होगी। अगर ऑनलाइन अकाउंट खुलवा रहें है तो आपकी तुरंत फोटो खींच कर सबमिट कर दी जाएगी।

ऐक्सिस बैंक मे खाता कैसे खोलें?

एक्सिस बैंक में खाता खुलवाना बहुत आसान है। एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने के लिए बैंक की ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है बल्कि सिर्फ फ़ोन करने के जरुरत है। हालाँकि आप उनके कस्टमर केयर पर काल करके अपना खाता खुलवा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं तो सिर्फ एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाकर खुलवा सकते हैं। इसके लिए PAN एवं आधार वेरिफिकेशन होगा जिसके लिए आपके पास आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर भी होना ही चाहिए।

ऑनलाइन या लाइव KYC करवा सकते हैं। इसके साथ ही प्रदान किये गए फॉर्म को भरना पड़ेगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे बैंक खाता कैसे खुलवाएं?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में एसबीआई इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट क्यकि सहायता से खुलवा सकते हैं जोकि वीडियो के माध्यम या ऑनलाइन होगा (SBI Insta Plus Saving Bank Account through Video KYC)।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पेपरलेस खाता खोलने की सुविधा प्रदान करती है जिसके लिए सिर्फ पैन कार्ड एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। इसके अन्य और भी तरह के खाता हैं जो आसानी से ऑनलाइन एसबीआई के साथ खुलवाए जा सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक मे खाता खुलवाने की प्रक्रिया?

वीडियो सोर्स – एचडीएफसी बैंक यूट्यूब चैनल (वीडियो अनलिस्टेड है।)

नीचे वीडियो देख कर आसानी से एचडीएफसी बैंक में खाता खोला जा सकता है। नोट – नीचे का वीडियो HDFC बैंक के यूट्यूब चैनल से लिया गया है।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें -

Leave a Comment