HindiTreasure.com

P and G full form product details and story in Hindi

P&G full form, Products details, Story in Hindi,

आइए दोस्तों बात करते हैं P&G company के बारे में, जानेंगे P&G full form. यह कंपनी 1837 में अस्तित्व में आई थी। दो व्यक्ति जिनका नाम William Procter एवं James Gamble, दोनों Cincinnati में आए जहां उन्होंने अपना-अपना business शुरू किया। विलियम प्रॉक्टर ने अपना बिजनेस शुरू किया मोमबत्ती बनाने का एवं जेम्स गैंबल ने साबुन बनाने का।

विलियम इंग्लैंड से आए थे एवं जेम्स आयरलैंड से। दोनों व्यक्ति एक दूसरे से कभी नहीं मिले थे, न जानते थे लेकिन दोनों व्यक्तियों ने शादी की और जिन महिलाओं से शादी की वह आपस में बहनें थी। उन बहनों के पिता, यानी कि उनके ससुर ने उन्हें साथ में जुड़कर काम करने को कहा और इस तरह से 1837 में Procter एंड Gamble कंपनी का निर्माण हुआ जिसका शॉर्ट फॉर्म पीएंडजी है या यह कहें कि p&g का फुल फॉर्म Procter & Gamble है।

विलियम एवं जेम्स का अपना-अपना बिजनेस था मोमबत्ती एवं साबुन बनाने का फिर दोनों साथ में मिलकर बनाने लगे एवं बेचने लगे। इस कंपनी का निर्माण या शुरूआत 1837 में हुई जिसका मुख्यालय Cincinnati, Ohio, U.S. मैं है। यह कंपनी घरेलू उत्पाद बनाने वाली कंपनी है उदाहरण के लिए घरेलू उत्पाद, जो कुछ भी हो सकते हैं और आज के समय में इसके बहुत सारे प्रोडक्ट है आइए जानते हैं कि कैसे-कैसे प्रोडक्ट बनाए हैं और कौन से प्रोडक्ट कब बनाया।

पीएंडजी कंपनी का फुल फॉर्म Procter & Gamble है जो कि दो व्यक्तियों के उपनाम है।

नीचे दी गई जानकारी पीएनजी की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है। नए प्रोडक्ट का उत्पादन, अन्य कंपनी को खरीदना एवं बेचना, की जानकारी दी हुई है।

  • 1837 – जब यहां कंपनी शुरू हुई तो दोनों ने मिलकर सबसे पहले साबुन एवं मोमबत्ती बेचना शुरू किया।P&G logo
  • 1879 – जेम्स नौरिस गैंबल जोकि फाउंडर के बेटे एवं एक trained chemist थे। उन्होंने एक सस्ती, सफेद उच्च गुणवत्ता वाले साबुन को विकसित किया जिसका नाम Ivory है।
  • 1911 – P&G ने Crisco बनाया जो पहला सब्जी shortening था। जो खाना पकाने में बहुत ही स्वस्थ विकल्प प्रदान करता था और बटर से भी सस्ता था।
  • 1933 – इस वर्ष कंपनी ने Dreft नाम का एक डिटर्जेंट विकसित किया।
  • 1934 – इस वर्ष कंपनी बालों की देखभाल करने वाले प्रोडक्ट जिसका नाम Drene है जोकि डिटर्जेंट आधारित शैंपू है, विकसित किया।
  • 1943 – इस वर्ष Drug Products Division बनाया जो कि टॉयलेट सामान था।
  • 1946 – कपड़े धोने के लिए एक नया फार्मूला इजाद हुआ जो बहुत ही अच्छे तरीके से साफ सुथरा करता और मार्केट में भी छा गया जिसका नाम था Tide जो 1950 से मार्केट में पूरी तरीके से बिकने लगा।
  • 1955 – Crest नाम का टूथपेस्ट मार्केट में लाए।
  • 1957 – इस वर्ष कंपनी कागज से संबंधित प्रोडक्ट बनाने वाले क्षेत्र में उतरी इसके लिए Charmin Paper Mill को खरीदा जो की टॉयलेट tissue, towels एवं नैपकिन बनाती थी।
  • 1960 – Downy नाम का प्रोडक्ट लांच किया जो कपड़ो को मुलायम करने का काम करता था।
  • 1961 – Pampers नाम का diaper बनाया जो बच्चों के लिए था जिसने कपड़े वाले diaper की जगह ली।
  • 1963 – इस वर्ष कंपनी कॉफी के बिजनेस में भी आ गई जिसके लिए उसने Folgers Coffee को खरीदा और काफी लंबे समय तक अमेरिका में नंबर 1 ब्रांड बना रहा लेकिन साल 2008 में इसने इसे The J.M. Smucker Company को बेच दिया।
  • 1967 – Ariel नाम का प्रोडक्ट अस्तित्व में आया।
  • 1968 – Pringles नाम का ब्रांड मार्केट में आया जो आलू के चिप्स है। साल 2012 में पी एंड जी कंपनी ने इसको Kellogg’s को बेच दिया।
  • 1972 – Bounce नाम का एक कपड़े मुलायम करने वाला प्रोडक्ट लांच हुआ जो बहुत कम समय में दूसरा सबसे तेजी से बिकने वाला प्रोडक्ट बना, Downy के बाद।
  • 1978 – Didronel एक टैबलेट है या मेडिसिन है जो Pagets disease के लिए दी जाती है। यह कंपनी का पहला उत्पाद है जिसके माध्यम से मेडिकल लाइन या दवाइयों के लाइन में प्रवेश किया।
  • 1983 – Always नाम का एक प्रोडक्ट लॉन्च हुआ जो बहुत ही अच्छी ऊंचाई एवं बुलंदी पर पहुंचा जो महिलाओं द्वारा उपयोग में लाया जाना वाला pad है।
  • 1984 – तरल Tide की खोज हुई जिसकी पैकिंग U.S. से की जाती है।
  • 1985 – कंपनी हेल्थ केयर के प्रोडक्ट में भी आगे बढ़ना चाहती थी इसके लिए उसने Vicks को खरीदा।
  • 1986 – Ultra Pampers एवं Luvs super baby pants जो बेहद ही नई टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिसकी वजह से diaper काफी हद तक पतले बनने लगे।
  • इसी साल कंपनी ने एक और टेक्नोलॉजी विकसित की जिसके माध्यम से बालों को धोया और conditioning किया जा सकता है। इस उत्पाद का नाम Pert Plus है जो पूरी दुनिया में सबसे अच्छा शैंपू ब्रांड मै शामिल हो गया।
  • 1987 – Blendax नाम का टूथपेस्ट लांच किया जो पर्सनल केयर कैटेगरी में आता है। इसके लिए Blendax नाम के प्रोडक्ट को खरीद लिया।
  • 1988 – Refill packs अस्तित्व में आया वह भी जर्मनी में जो तरल उत्पादों के लिए है जैसे कपड़े मुलायम करने वाले।
  • 1989 – इस वर्ष कंपनी कॉस्मेटिक एवं सुगंध से संबंधित वर्ग में उतरी। इसके लिए Nozell, CoverGirl एवं Noxzema प्रोडक्ट को खरीदा।
  • 1996 – U.S. Food and Drug Administration ne Olestra को नमकीन snacks मैं उपयोग करने की अनुमति दे दी। यह Olean जोगी कैलोरी फ्री मोटापा रोकने वाला है।
  • 1997 – Tambrands को खरीदा जिसकी बदौलत feminine शिक्षा में आगे बढ़ सके।
  • 1998 – पी एंड जी कंपनी ने तीन प्रोडक्ट का परिचय कराया जिसका नाम Febreze, Dryel, एवं Swiffer.
  • 1999 – इस वर्ष कंपनी वैश्विक पालतू स्वास्थ्य और पोषण व्यापार में उतरी जिसके लिए उसने Iams को खरीदा जो एक पालतू जानवरों के लिए खाना बनाती हैं या बेचती है. इसी साल Recovery Engineering, Inc को भी खरीदा जो वाटर ट्रीटमेंट एवं घर में उपयोग में लाए जाने वाले पानी को स्वच्छ बनाने का काम करती है जिसका brand name PUR है।
  • 2000 – The U.S. FDA (Food and Drug Administration) ने इलाज में उपयोग के लिए लाए जाने वाली Actonel को अप्रूव कर दिया।
  • 2001 – Crest WhiteStrips यूएस में लांच किया गया जो दातों से संबंधित है। एवं इसी वर्ष Clairol business को खरीदा जो बालों में रंग एवं बालों की सेहत के लिए प्रोडक्ट्स बनाती है।
  • 2002 – ThermaCare एवं HeatWraps अस्तित्व में आए।
  • 2003 – FDA ने Prilosec को अप्रूव कर दिया जो एक मेडिसिन है या टैबलेट है। इसके साथ ही पी एंड जी ने WELLA मैं इन्वेस्टमेंट किया जो 1886 को ढूंढे गई थी।
  • 2005 – P&G एवं Gillette कंपनी आपस में जुड़ गई जिसके साथ उन्होंने 5 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जिसमें Oral-B dental care line, Duracell batteries, संवारने (Grooming) वाले उत्पाद, Shaving एवं Gillette है।

P&G की वेबसाइट के मुताबिक यह कंपनी Skin care, Hair Care, House Care, Health Care, Oral Care, food आदि प्रोडक्ट बनाती है एवं इसके पास 300 से भी ज्यादा ब्रांड है। आज की तारीख में इस कंपनी में काम करने वाले लोगों की संख्या 140000 से भी ज्यादा है।

Join 1,468 other subscribers

इन्हें भी पढ़ें।

BMW full form
RSS full form
KFC full form
mba full form in Hindi
ISO full form in Hindi
CCTV full form
GYM full form in Hindi Body कैसे बनाए scaled
FIR full form in Hindi
RIP full form in Hindi
CEO full form in Hindi

One response to “P&G full form, Products details, Story in Hindi,”

  1. VIJAYKUMAR Avatar
    VIJAYKUMAR

    Verry good

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *