बैंक में FCY Conversion Markup Fee क्या है?

FCY Conversion Markup Fee क्या है। आज की इस लेख में हम जानेंगे की FCY Conversion Markup Fee क्या होता है क्यों लगती है यह फीस? सबसे पहले तो में आपको यह बता देना चाहता हूँ की मेने अभी कुछ दिन पहले ही एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से एक इंटरनेशनल ट्रांसक्शन किया था। जब मुझे FCY Conversion Markup Fee REVERSAL का SMS प्राप्त हुआ तब मुझे पता लगा की FCY Conversion Markup Fee मेरे क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट कर दी गई है। स्वाभाविक है की अगर FCY Conversion Markup Fee वापिस हुई है तो डेबिट भी हुए ही होंगे। आइए नीचे समझते हैं।

fcy conversion markup fee 1

ऊपर की इमेज देखें और समझे की 28 दिसंबर 2020 को मेने 10 डॉलर का ट्रांसक्शन किया जिसे इंडियन करेंसी में बदलें तो 736 रूपए होते हैं। जिसकी फीस मुझे FCY Conversion Markup Fee के नाम से 25 रूपए 76 पैसे चार्ज हुई। अगर प्रतिशत में देखा जाये तो 10 डॉलर पर 3.5 प्रतिशत भारतीय रूपए चार्ज हुए।

FCY Conversion Markup Fee क्या होती है?

FCY Conversion Markup Fee में FCY का फुल फॉर्म फॉरेन करेंसी होता है। इंटरनेशनल ट्रांसक्शन करने पर यह चार्ज लगता है।

FCY Conversion Markup Fee Reversal क्या है?

अगर आप ऊपर की इमेज को ध्यान से देखेंगे तो प्रथम ट्रांसक्शन में 7 जनबरी 2021 को FCY Conversion Markup Fee Reversal 10.25 रूपए क्रेडिट हुए। मेने एक इंटरनेशनल एप्लिकेशन में 10 डॉलर क्रेडिट किये थे, तो मुझे 10 डॉलर + 3.5 FCY CONVERSION MARKUP फी देनी पड़ी जोकि एक फॉरेन करेंसी चार्जेज है। परन्तु उसी एप्लिकेशन से मेने 4 डॉलर अपने कार्ड में वापिस भेजे जिसके बदले मुझे 3.5 प्रतिशत चार्जेज वापिस मिले।

FCY Conversion Markup Fee की कैलकुलेशन समझें।

292.97*3.5% = 10.25395 इंडियन रूपए [FCY Conversion Markup Fee Reversal]

वर्ष 2021 जनबरी माह के अनुसार 100*73.38 डॉलर का भारतीय रूपए में कन्वर्शन हुआ 7338 जिस पर मुझे 3.5 प्रतिशत चार्ज लगा जोकि लगभग 256.83 हुआ।

FCY Conversion Markup Fee कितनी होती है?

मेरे केस में अगर देखा जाये तो एचडीएफसी बैंक (Credit Card) ने 3.5 प्रतिशत की FCY Conversion Markup Fee चार्ज की। मतलब 10 डॉलर जोकि वर्ष 2020, दिसंबर में लगभग 736 रूपए एवं एक्स्ट्रा 25.76 रूपए चार्ज के तौर पर डेबिट हुए। इसी प्रकार मेने 100 डॉलर का ट्रांसक्शन वर्ष 2020 के जनबरी माह में किये जिसका चार्ज मुझे लगभग 256.94 रूपए चार्ज लगे। यह चार्ज 3.5 प्रतिशत रहा। मेने इस सम्बन्ध में बैंक से कांटेक्ट करने की कोशिश की परन्तु उत्तर नहीं प्राप्त हुआ तो मेने खुद के ट्रांसक्शन देखे तो 3.5 प्रतिशत चार्ज समझमे आया। इसी प्रकार अन्य वेबसाइट पर भी मेने पाया की FCY Conversion Markup Fee Charge 3.5 प्रतिशत ही लगी है। जिसका एक और प्रति नीचे दी हुई है।

fcy conversion markup fee 256.94

HDFC Credit Card Customer Care Number

अहमदाबाद / बैंगलोर / चेन्नई / दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र / हैदराबाद / कोलकाता / मुंबई / पुणे के लिए 61606161 डायल करेंचंडीगढ़ / कोचीन / इंदौर / जयपुर / लखनऊ के लिए 6160616 डायल करें

Area/Cities/StatesNumber (Mobile/Landline/Tollfree)
Ahmedabad079 61606161
Bangalore080 61606161
Chandigarh0172 6160616
Chennai044 61606161
Cochin0484 6160616
Delhi and NCR011 61606161
Hyderabad040 61606161
Indore0731 6160616
Jaipur0141 6160616
Kolkata033 61606161
Lucknow0522 6160616
Mumbai022 61606161
Pune020 61606161

https://www.hdfcbank.com/personal/need-help/customer-care

Note – उपरोक्त जानकारी एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है इसलिए अधिक जानकारी के लिए ऊपर दी हुई वेबसाइट को देख सकते हैं।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें -

Leave a Comment