इन चार तरीकों से होगा जीमेल का पासवर्ड रीसेट।

पासवर्ड भूलना कोई नई बात नहीं है, आज के समय में इतनी सारी वेबसाइट है जहाँ अकाउंट बनाना पड़ता है और उसके पासवर्ड को याद रखना पड़ता है। इसलिए हम जीमेल का पासवर्ड रिसेट करने के तरीके जानेंगे।

आगे दी हुई स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आसानी से कर लेंगे Gmail का पासवर्ड रिसेट

क्या गूगल अकाउंट एवं जीमेल आईडी का password एक ही होता है?

जी हाँ बिलकुल! जैसे ही gmail.com खोलते है तो सीधे ईमेल अकाउंट खुलेगा। 

क्या गूगल अकाउंट एवं जीमेल आईडी का password एक ही होता है?

 इतना ही नहीं YouTube एवं अन्य वह सभी सर्विस जो गूगल की है, में स्वतः ही लॉगिन हो जायेंगे। हमे बार-बार लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

पहला तरीका

पुराना पासवर्ड लिखे और एंटर करें। अगर सही होता है तो आगे की स्टेप्स मिलेंगी या सीधे पासवर्ड रिसेट करने ऑप्शन आ जायेगा।

try another way” पर क्लिक कीजिये। अब ईमेल आईडी से रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर भरने को बोला जायेगा।....

दूसरा तरीका

तो अगर आपके पास आपका रजिस्टर्ड फ़ोन है तो उसका नंबर लिख कर के वेरिफिकेशन कोड प्राप्त कीजिये और अपना गूगल का पासवर्ड रिसेट कीजिये।

तीसरा तरीका

अगर आपके पास आपका रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर नहीं है या आपने गूगल अकाउंट बनाते समय फ़ोन नंबर रजिस्टर नहीं किया तो फ़ोन की सहायता से जीमेल का पासवर्ड रिसेट नहीं किया जा सकता है,....

परन्तु रजिस्टर्ड ईमेल आईडी की मदद से रिसेट किया जा सकता है।

अगर आपके पास आपका फ़ोन नहीं है तो “I don’t have my phone” पर क्लिक करें एवं registered ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन code प्राप्त करके गूगल अकाउंट या जीमेल आईडी रिसेट कीजिये।

चौथा तरीका

सिक्योरिटी क्वेश्चन के जबाब दीजिये जो आपने गूगल अकाउंट या जीमेल अकाउंट बनाते समय बनाये होंगे। अगर आप ऐसा कर पाते है तो आप अपना गूगल अकाउंट रिकवर कर पाएंगे।

क्या जीमेल आईडी को रिसेट करने से यूट्यूब का पासवर्ड भी रिसेट हो सकता है?

जी हाँ बिलकुल!

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए देखें HindiTreasure.com