वर्डप्रेस (WordPress) एक ब्लॉग सॉफ्टवेयर है जो ब्लॉग वेबसाइट के लिए बेहद आसान है। यह साल 2003 में मैट एवं माइक द्वारा विकसित किया गया था। वर्डप्रेस पूरी दुनिया में फेमस है एवं मुफ्त है जिसे सभी होस्टिंग कंपनी ब्लॉग या किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाने किए लिए फ्री एप्प के तौर पर प्रस्तुत करती है।
इसकी दो साइट है WordPress.ORG और WordPress.com. ज्यादातर लोग WordPress.org पर अकाउंट (account) बनाते है वो भी किसी होस्टिंग कंपनी की मदद से जैसे Bluehost, hostinger.in, namecheap.com आदि से।
वर्डप्रेस से सम्बंधित लेटेस्ट पोस्ट दी गई है अपनी जरुरत के अनुसार लिंक/फोटो पर क्लिक करके सहायता प्राप्त करें।
अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें – WhatsApp Channel
Leave a Reply