wordpress hindi typing
नमस्कार सभी को, तो आज की इस लेख में हम जानेंगे की आप वर्डप्रेस में हिंदी में टाइपिंग कैसे कर सकते हैं (How to add Hindi font in WordPress website)। यह वेबसाइट जिस पर आप यह लेख पढ़ रहे हैं, पर में बहुत पहले से लेख लिख रहा हु वह भी हिंदी भाषा में न की हिंगलिश में, तो इसके लिए में blogger.com का उपयोग करता था क्यूंकि blogger.com पर आसानी से हिंदी टाइप हो जाती है। परन्तु अब मेने blogger.com का उपयोग करना बंद कर दिया है क्यूंकि में वर्डप्रेस पर हिंदी में टाइप कर सकता हूँ। नीचे की क्लिप देखें।
वर्डप्रेस पर हिंदी में तेज़ गति में टाइपिंग की जा सकती है। इतना ही नहीं आप चाहे तो अल्पविराम या अन्य हिंदी चिह्न का उपयोग भी कर सकते हैं। हालाँकि, चिह्न का उपयोग तो आप वर्डप्रेस पर वर्डप्रेस से ही कर सकते हैं। वर्डप्रेस पर हिंदी में टाइपिंग करने के लिए आपको WPHindi नाम का प्लगइन इनस्टॉल करना होगा। और इतना करते ही आप वर्डप्रेस पर हिंदी टाइपिंग में एक्सपर्ट हो जायेंगे। तो चलिए देखते हैं की इस प्लगइन को कैसे ढूँढना है एवं इनस्टॉल करना है।

वर्डप्रेस पर हिंदी में टाइपिंग कैसे करें?

नीचे की इमेज को समझते हुए स्टेप्स फॉलो करें।
  • अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को लॉगिन (Login) कीजिये।
  • प्लगिन्स (Plugins) पर जाइये।
  • Add New पर क्लिक करें।
  • सर्च बार में हिंदी (अंग्रेजी भाषा में) लिखें।
  • नीचे की इमेज अनुसार प्लगइन दिखेगा उसे इनस्टॉल करके एक्टिव करें।
wordpress me hindi typing kaise kare

वर्डप्रेस पर हिंदी में लिखने के लिए WPHindi प्लगइन का उपयोग कैसे करें?

ऊपर हमने जाना की WPHindi को कैसे इनस्टॉल करें, अब हम समझेंगे की इस प्लगइन का उपयोग कैसे करें। वर्डप्रेस पर हिंदी में टाइपिंग के लिए Add block पर क्लिक करने एवं WPHindi सेलेक्ट करें और हिंदी में लिखना शुरू करें। अगर आप नए है तो हो सकता है की आपको थोड़ी बहुत समस्या आये परन्तु यह समस्या भी आपकी आदत में आते साथ ही दूर हो जाएगी। इसके लिखे जिस प्रकार हम सभी चैटिंग करने के लिए हिंगलिश में टाइप करते है तो उसी प्रकार वर्डप्रेस पर टाइप करें और आपका सारा काम बन जायेगा।

WPHindi की खूबियां एवं कमियां

खूबियां

English/Hindi दोनों एक साथ – आप हिंदी में लगातार लिख रहें है और चाहते है की बीच-बीच में इंलिश में लिखना है तो आपको अलग से कुछ करना की आव्यशकता नहीं पड़ेगी क्यूंकि आपको ‘Disable WPHindi’ लिखा हुआ, दिखता रहेगा, जिस पर क्लिक करके आप अंग्रेजी में लिखना शुरू एवं ‘Enable WPHindi’ पर क्लिक करके हिंदी में लिखना शुरू कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर कुछ तुपे करते हुए आप उसी शब्द को अंग्रेजी में बने रहना देना चाहते है तो Shift + Space दबाना होगा और वह शब्द अंग्रेजी में ही रह जायेगा और आपको बार-बार ‘Disable WPHindi’ एवं Disable WPHindi’ पर क्लिक नहीं करना पड़ेगा। Gutenberg Editor – यह प्लगइन उन लोगों के लिए भी अच्छा उपयोगी है जो Gutenberg एडिटर का उपयोग करते हैं। यह प्लगइन (जैसे की मेने इस लेख के शुरआत में कहा था), blogger.com पर हिंदी टाइपिंग के जैसे काम करता है। तो आप टाइप इंग्लिश के में ही करते है तो यह प्लगइन उस अंग्रेजी शब्द को हिंदी में लिखकर देता है। लेकिन कोई ऐसा हिंदी शब्द जिसे इंग्लिश में लिखने पर हिंदी में कुछ और दिखेगा तो आप उसी शब्द पर क्लिक करके उसे अल्टरनेटिव देख सकते हैं। क्लासिक एडिटर पर भी अच्छे से काम करना – अगर आप अभी भी क्लासिक एडिटर का उपयोग कर रहे हैं तो आपको क्लासिक एडिटर को टाटा बाई-बाई कर देना चाहिए क्यूंकि लेटेस्ट एडिटर में आपको Elementor जैसे फीचर्स मिल जायेंगे।
wordpress hindi typing in classic editor

कमियां (निवारण के साथ)

इस प्लगइन की सबसे बड़ी कमी यह है की यह एक ब्लॉक के तौर पर है तो आप हिंदी में तो लिख पाएंगे परन्तु यह सिर्फ पैराग्राफ के तौर पर ही काम आएगा। तो चलिए नीचे इस प्लगइन से जुडी कुछ कमियों को देखते हैं एवं उस पर निदान कैसे प्राप्त कर सकते है, देखते हैं। Heading वर्डप्रेस पर हिंदी में हैडिंग लिखना है तो आपको नार्मल हिंदी में लिखना होगा एवं उसे कॉपी करना होगा। उसके बाद ‘Add block’ पर क्लिक करके Heading सेलेक्ट करना होगा और कॉपी किये हुए हिंदी टेक्स्ट को पेस्ट करना होगा। तो ऐसे आपकी हैडिंग हिंदी में भी बन जाएगी। List – जिस प्रकार से हैडिंग में समस्या है उसी प्रकार लिस्ट बनाने में भी आएगी तो हिंदी में लिख लें फिर उसे कॉपी करें और ‘Add block’ पर क्लिक करके List सेलेक्ट करें एवं अपने अनुसार एडजस्ट करें, हो जायेगा। जैसे की हम जानतें हैं की लिस्ट में 1 से ज्यादा लाइन होंगी तो आप नोटपैड का भी उपयोग कर सकते हैं। Table – टेबल में लिखने के लिए भी ऊपर हैडिंग एवं लिस्ट के अनुसार ही कार्य करना होगा। हिंदी अंक न होना – इस प्लगइन में मुझे सबसे बड़ी कमी यही लगी। अगर इस प्लगइन की मदद से हिंदी में टाइप किया जा सकता है तो स्वाभाविक है की अंग्रेजी अंकों को हिंदी में टाइप किया जा सके परन्तु यह लेख लिखते समय तक तो यह कमी है। हो सकता है भविष्य में इस प्लगइन पर अपडेट के साथ यह कमी भी दूर हो जाये। आप गूगल ट्रांसलेटर की मदद से अंग्रेजी अंकों को हिंदी में कन्वर्ट करके, फिर कॉपी करके वर्डप्रेस पर पेस्ट करके अपना काम चला सकते हैं।

Recommendations

मुझे यह प्लगइन बहुत ही सही लगा और में इसे उपयोग करने की सलाह दूंगा। हाँ, में मानता हूँ की कुछ छोटी-मोटी कमी है परन्तु मेने उसे इतना ध्यान नहीं दिया क्यूंकि इन कमियों को अनदेखा किया जा सकता है। फिर भी आपके पास इससे अच्छा हिंदी टाइपिंग प्लगइन या टूल है तो कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

Reference/Credit link

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HindiTreasure.com

Discover more from HindiTreasure.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading