सबसे सस्ता डोमेन कहाँ से खरीदें? नए ब्लॉगर के लिए यह सबसे बड़ा प्रश्न होता है क्यूंकि अधिकतर नए ब्लॉगर blogger.com से शुरू करते हैं जहाँ सबकुछ मुफ्त मिलता है जैसे सुपरफास्ट होस्टिंग, SSL, SEO optimized फीचर्स, ब्लॉगर टेम्पलेट्स, ब्लॉग को कस्टमाइज्ड करने के तरीके आदि, परन्तु एक चीज़ नहीं मिलती तो वह है डोमेन नाम। जी हाँ, डोमेन आपको मुफ्त नहीं मिलता परन्तु ब्लॉग को लाइव करने के लिए .blogspot डोमेन जरूर मिलता है। यह बहुत ही आसान है और आप सही लेख लिखते है तो ब्लॉग रैंक भी करेगा परन्तु लोग आपके ब्लॉग पर सर्च इंजन के माध्यम से ही अधिकतर आएंगे क्यूंकि डोमेन काफी लम्बा हो जाता है जिसे लोग सामान्यतः याद नहीं रखते या रख नहीं पाते, या ये भी कह सकते हैं की याद रखना नहीं चाहते। इस बात का सबसे बड़ा कारण है की पहचान नहीं बनती। इसी के विपरीत अगर आपके पास एक प्रीमियम डोमेन है तो उसकी बात ही अलग हो जाती है और लोग आपको पहचानने भी लगते है और लोग सर्च इंजन की जगह सीधे आपके ब्लॉग पर आपके ब्लॉग का यूआरएल के माध्यम से भी आने लगते है जिसे हम डायरेक्ट ट्रैफिक कहते हैं। तो चलिए आज के इस लेख पर हम जानते है भारत में सबसे सस्ता डोमेन खरीदने के कुछ सस्ती वेबसाइट।
अगर आप blogger.com पर अपनी ब्लॉग को चला रहे हैं तो आपको सिर्फ डोमेन खरीदना है और उसके बाद तो सबकुछ आपके लिए मुफ्त उपलब्ध रहेगा। सामान्यतौर पर भारत में डोमेन नाम की कीमत 1000 रूपए के आसपास होती है। लेकिन जैसा की मेने इस लेख का टाइटल रखा है की सबसे सस्ता डोमेन कहाँ से खरीदें तो में टॉप 5 डोमेन सेलर के नाम और उनके प्लान की लिंक्स भी उपलब्ध कराऊंगा ताकि आप अपने ब्लॉग के लिए सस्ता डोमेन खरीद पाएं।[toc]
डोमेन खरीदते समय किन बातों (Features) क्या ध्यान रखना जरुरी है?
डोमेन खरीदते समय आपको कई बातें पता होना जरुरी है जो में नीचे बता रहा हूँ। नीचे दी हुई चीज़ें आपको मिलना ही चाहिए अन्यथा आपको डोमेन तो और भी सस्ता मिल सकता है परन्तु वह आपके कई कामों को रोकेगा एवं अन्य तरीकों से पैसे खर्च करने को मजबूर करेगा। तो नीचे दिए पॉइंट्स को समझिये।
Privacy
यह बहुत ही जरुरी है जिसे आप इग्नोर नहीं कर सकते, मुख्यतः तब, जब आप टॉप लेवल डोमेन खरीद रहें हैं। टॉप लेवल डोमेन का मतलब होता है जैसे .com, .net, .org, यह कोई भी वह डोमेन जो किसी भी स्पेसिफिक कंट्री से नहीं जुड़ा होता है। अगर आप कंट्री लेवल का डोमेन खरीदने का सोच रहे हैं जैसे .in, .co.in, .net.in, .भारत, .org.in, .ind.in, इत्यादि तो आपको प्राइवेसी से सम्बंधित कोई जानकारी रखना आवश्यक नहीं है।
क्या होगा अगर आप टॉप लेवल डोमेन खरीदते हैं और प्राइवेसी नहीं खरीदते हैं?
अगर अपने टॉप लेवल डोमेन के लिए प्राइवेसी नहीं लेते हैं तो आपकी पर्सनल जानकारी जैसे आपकी ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर, आपका पता, आदि जानकारियां पब्लिक हो जाएगी और कोई भी कंपनी आपकी डिटेल्स का उपयोग करके आपको किसीभी तरह के कॉल या मैसेज कर सकते हैं, ईमेल पर तो आपको मार्केटिंग इमेल्स मिलते ही रहेंगे। इसलिए में आपको यही सलाह दूंगा की आप टॉप लेवल डोमेन खरीदते समय प्राइवेसी जरूर खरीदें।
Email Account
बहुत कम लोगों को यह बात पता है की डोमेन नाम खरीदते समाये ईमेल अकाउंट भी प्राप्त होता है जिसे आप आप अपने डोमेन के साथ सेट करके ऑफिसियल ईमेल आईडी बना सकते हैं, उदहारण के लिए admin@example.com या contact@example.com या support@example.in, इत्यादि। तो इस बात का जरूर से ध्यान रखें की जब आप सस्ता डोमेन नाम खरीद रहे है तो आपको ईमेल अकाउंट भी मिल रहे हो अन्यथा 100/200 बचाने के चक्कर में आपको ईमेल अकाउंट नहीं प्राप्त होंगे।
Domain theft protection
आपको जानकर आश्चर्य होगा की डोमेन के पूरे पैसे देने के बाद भी आपका डोमेन सुरक्षित नहीं होता है और डोमेन, आपके अकॉउंट को हैक करके या बिना हैक किये भी चुराया या डिलीट किया जा सकता है। इसलिए डोमेन सेलर या विक्रेता डोमेन थेफ़्ट प्रोटेक्शन उपलब्ध कराती हैं। जिसे उपयोग करने के सलाह में अवश्य दूंगा।
Domain Forwarding
डोमेन फॉरवार्डिंग का मतलब अगर आप नाम से नहीं समझे तो में साधारण भाषा में समझाता हूँ की जैसे आपके पास 1 डोमेन है एवं उसका नाम है example.com अब नया डोमेन ख़रीदा है जो आपकी उपस्थित वेबसाइट के कंटेंट के माध्यम से सही है तो आप पहले डोमेन नाम को नए डोमेन नाम पर फॉरवर्ड या रेडिरेक्ट कर सकते है जिससे वेबसाइट का ट्रैफिक भी नहीं जायेगा और जितने भी पुराने विसिटोर्स है वो भी आटोमेटिक नए डोमेन पर आएंगे। इतना ही नहीं, डोमेन फॉरवार्डिंग का उपयोग करके आप उस डोमेन को किसी यूट्यूब चैनल पर भी रेडिरेक्ट कर सकते हैं। उदहारण के लिए आप jokes.com को खोलेंगे तो वह आपको यूट्यूब चैनल पर रेडिरेक्ट करेगा।
SSL Certificate
Free SSL Certificate – अगर आप अपने नए डोमेन नाम का उपयोग blogger.com पर करने जा रहे तो SSL Certificate की चिंता करने की आवश्यक्ता नहीं है क्यूंकि गूगल या blogger.com आपको मुफ्त में SSL प्रदान करता है जिससे आपके साइट https के साथ ही खुलेगी एवं HTTP तो HTTPS पर रेडिरेक्ट भी करेगी। परन्तु वर्डप्रेस के लिए डोमेन नाम खरीद रहे हैं तो आप यह बात जरूर से ध्यान में रखें की कौनसा डोमेन नाम रजिस्ट्रार या सेलर आपको Free SSL Certificate प्रदान कर रहा है। वर्डप्रेस पर http to HTTPS पर रेडिरेक्ट करने के लिए आपका प्लगइन की आवश्यक्ता पड़ सकती है। ध्यान देने योग्य बात यह है की आप डोमेन कहीं से भी खरीद लीजिये लेकिन SSL आपको free नहीं मिलने वाला। या तो आपको SSL खरीदना होगा या आपको आपकी होस्टिंग कंपनी भी प्रोवाइड कर सकती है। इसलिए SSL के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
Top 4 Domain Name Seller for Website/Blog in India at Cheap cost In Hindi
Bigrock.in
में मुख्य रूप से बिगरॉक के साथ जाने की सलाह दूंगा क्यूंकि बिगरॉक आपको 5000 रूपए तक के free-addons डोमेन नाम के साथ दे देता है। ध्यान रखने योग्य बात यह है की यह केवल नए ग्राहकों के साथ-साथ पहले से बने ग्राहकों के लिए भी होता है। मेरी वेबसाइट का डोमेन hinditreasure.com भी बिगरॉक से ही ख़रीदा गया है। बिगरॉक समय-समय पर डील्स देता रहता है जिससे आप डील्स का फायदा उठाकर और भी सस्ता डोमेन नाम खरीद सकते हैं।
Bigrock.in पर आप .in डोमेन भी खरीद सकते हैं। प्रारंभिक कीमत 200 रूपए के आसपास हो सकती है। .com डोमेन भी आप 700 रूपए के आसपास खरीद सकते हैं। दिलचस्प बात यह है की बिगरॉक आपको 2 साल के लिए डोमेन खरीदने पर पहले साल पर 70 से 90 प्रतिशत का डिस्काउंट देता है। इसलिए भी में बिगरॉक के साथ जाने की सलाह देता हूँ।
बिगरॉक पर 2 ईमेल अकाउंट 100 मब स्पेस के साथ मिलेंगे जोकि एक अच्छी बात है परन्तु आपको फ्री प्राइवेसी नहीं मिलने वाली। जहाँ तक बात रही SSL की तो वह अलग से खरीदना होगा।
Namecheap.com
यह मेरी नज़र में सबसे सस्ता डोमेन विक्रेता है परन्तु इसके फीचर्स बिगरॉक के टक्कर में थोड़े कम है, इसलिए मेने इसे दूसरे नंबर पर रखा है क्यूंकि इसमें आपको Free Privacy प्राप्त होती है जोकि मुझे लगता है की बहुत जरूरी है। NameCheap पर आपको फ्री ईमेल अकाउंट तो मिलेंगे लेकिन सिर्फ 2 माह के लिए जोकि फ्री ट्रेल होगा। उसके बाद आपको प्रीमियम लेना होगा।
Hostinger.in
hostinger.in की बात ही अलग है। यहाँ आपको फ्री SSL certificate तो मिलेगा ही मिलेगा और नहीं भी मिलता है तो आप कस्टमर केयर पर Chat करके प्राप्त कर सकते हैं मेरे केस में मुझे कस्टमर केयर पर Chat करते समय फ्री में मेरे अकाउंट में SSL Certificate जोड़ दिया गया था जिसे मेने आसानी से आपने डोमेन नाम पर Install कर लिया था।
Privacy आपको अलग से ही लेनी होगी क्यूंकि privacy नहीं लेते हैं तो आपकी personal जानकारी public हो जाएगी एवं आपको अनचाहे कॉल्स या messages फ़ोन पर एवं ईमेल पर प्राप्त होने लगेंगे।
यहाँ आपको .com डोमेन तो सस्ता मिल जायेगा जोकि लगभग 600 रूपए का परन्तु आपको कई अन्य चीज़ें प्राप्त नहीं होंगी जो मेने आपको ऊपर बताई है जैसे डोमेन फॉरवार्डिंग, ईमेल अकाउंट आदि। इसलिए में आपको hostinger.in से डोमेन नाम खरीदने की सलह जरूर दूंगा परन्तु ऊपर दी हुई बातें जरूर ध्यान में रखें। हाँ, अगर आपकी वेबसाइट already WordPress पर है तो आपको ईमेल अकाउंट अन्य माध्यम से भी बना सकते हैं।
Godaddy.com
Godaddy.com GoDaddy को तो हम सभी बहुत ही अच्छे से जानते होंगे। मेने सबसे ज्यादा डोमेन यहीं से ख़रीदे हैं। परन्तु मेने GoDaddy को सबसे आखिरी पॉइंट पर इसलिए रखा है क्यूंकि यह थोड़ा सा महंगा है साथ-ही-साथ फीचर्स भी बहुत काम है। GoDaddy पर आपको न तो डोमेन फॉरवार्डिंग मिलेगा न ही Free SSL Certificate प्राप्त होगा। इसके अलावा आपको ईमेल भी प्राप्त नहीं होते जोकि बिगरॉक में जरूर प्राप्त होंगे।
GoDaddy पर सबसे सस्ता डोमेन आसानी से ख़रीदा जा सकता है परन्तु इनकी एक शर्त यह रहती है की आपको 2 वर्ष के लिए डोमेन नाम खरीदना होगा अन्यथा एक साल के लिए खरीदेंगे तो आपको रेगुलर कीमत देनी होगी एवं GST/Tax तो अलग से देना ही होगा।
यूआरएल – https://in.godaddy.com/hi/domains/cheap-domain-names
Recommendations
मेरी प्राथमिकता Bigrock एवं Namecheap.com को है। बिगरॉक एवं NameCheap पर आपको सबसे ज्यादा फीचर्स प्राप्त होते हैं। जो लोग blogger.com पर ब्लॉग चलाते हैं उनके लिए तो बिगरॉक एवं NameCheap ही सबसे बेहतर है क्यूंकि वहां Official ईमेल बनाने को मिलता है जबकि अन्य में आपको ईमेल के लिए अलग से खरीदी करनी पड़ती है एवं वो लोग जो WordPress पर वेबसाइट चलाते हैं वह भी आसानी से बिगरॉक के डोमेन को बड़ी आसानी से Name Server के माध्यम से WordPress के साथ Integrate कर सकते हैं। BirgRock पर .com डोमेन name लगभग 700 रूपए के आसपास, वहीँ Namecheap पर 600 रूपए के आसपास .com डोमेन ख़रीदा जा सकता हैं। (Note: समय अनुसार कीमत बदल सकती है, सही कीमत जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट देखें या लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट पहुंचे)।
ध्यान रखने योग्य बात यह है की आप डोमेन नाम कहीं से भी खरीदें, टैक्स/GST आपको अलग से ही देना होगा।