HindiTreasure.com

Cookies

ब्राउज़र में कुकीज क्या है? Cookies Kaise Delete Kare?

browser me Cookies kaise delete karte hai? क्या आपने कभी ध्यान दिया है की कुछ वेबसाइट जिन्हे हमे खोलते है तो वो खुलते साथ ही आपको Cookies accept करने का बोलती हैं अगर नहीं accept करना चाहते तो आपको वेबसाइट बंद करनी होगी।[toc]

Cookies kya hai?

यह जानकारी का एक छोटा रूप होता है जिसमे टेक्स्ट फॉर्म में ब्राउज़र एकत्रित होती है। हम जब भी कोई वेबसाइट खोलते है तो वेबसाइट से ब्राउज़र में कुकीज इनस्टॉल होती है जिसमे हमने ख़ोला है। यह सभी ब्राउज़र की सेटिंग्स में होता है।

किस तरह की जानकारी एकत्रित होती है?

ब्राउज़र में जब भी कोई वेबसाइट खोलते हैं तो वह वेबसाइट जिस ब्राउज़र में वेबसाइट खोली है उसमे एक टेक्स्ट फॉर्म में फाइल इनस्टॉल करती है। कुकीज का काम होता है जानकारी को संग्रहित करके रखना। यह कई तरह की जानकारी जैसे यूजर आईडी, सेशन, आदि को संगृहीत करती है।

यह जानकारी भी इक्खट्टा करती है की आपने कोनसी अन्य वेबसाइट खोली एवं आपका क्या interest था?

ब्राउज़र में कुकीज क्या है? ब्राउज़र में कुकीज डिलीट कैसे करे?
ब्राउज़र में कुकीज क्या है?

कूकीज का क्या उपयोग है?

अगर आपने यह बात नोटिस की हो की जब भी आप कोई वेबसाइट खोलते हैं और उसके बाद नयी वेबसाइट खोलते हैं तो आपको आपके इंटरेस्ट के तौर पर विज्ञापन दिखाई देते हैं।

ब्राउज़र में कुकीज डिलीट कैसे करे?

सबसे पहली बात की अगर आप इसे नहीं रखना चाहते तो न रखे डिलीट कर सकते है। परन्तु कुकीज बंद करके अगर आप वेबसाइट खोलते है तो आप नहीं खोल पाएंगे जैसे Facebook, Google, Twitter आदि सभी बड़ी छोटी वेबसाइट कुकीज का उपयोग करती है।

Chrome me cookies Kaise delete kare?

किसी भी ब्राउज़र की कुकीज डिलीट करना बेहद ही आसान है। तो देखते हैं की क्रोम ब्राउज़र में कूकीज डिलीट कैसे करते हैं?

  • कंप्यूटर या लैपटॉप में कूकीज डिलीट करने के लिए सेटिंग्स में जाये या chrome://settings/ address bar में टाइप/पेस्ट करके एंटर करे।
  • सेटिंग्स का पेज ओपन होगा उसमे एडवांस्ड ऑप्शन पर जाए जो सबसे नीचे दिया हुआ है।
  • Clear browsing data पर क्लिक करे।
  • अब आपको दो ऑप्शन दिखेंगे। बेसिक और एडवांस्ड। दोनों में कुकीज का ऑप्शन होगा। By default सारे ऑप्शन पर सेलेक्ट होगा आपको अगर पूरा ब्राउज़र क्लीन करना है तो सभी सेलेक्ट रहने दे और क्लियर डाटा पर क्लिक करे। और नहीं तो सारे ऑप्शन को सेलेक्ट मत कीजिए सिर्फ कुकीज को रहने दे एवं क्लियर डाटा पर क्लिक करे।

इसके आलावा आप सीधे तौर पर “chrome://settings/clearBrowserData” पर जाए और कूकीज डिलीट करे।

Firefox browser me cookies kaise delete kare?

सबसे पहले firefox ब्राउज़र ओपन करे एड्रेस बार में “about:preferences#privacy” टाइप/पेस्ट करे। अब आप Cookies and Site Data सामने clear data पर क्लिक करके कुकीज क्लियर कर सकते है।

Internet explorer me cookies kaise delete kare?

एक्स्प्लोरर खोले Alt+X प्रेस करे। Internet option पर click करे। General पर जाये (by default general)। डिलीट पर क्लिक करे और कुकीज डिलीट करे।

ब्राउज़र में कुकीज को बंद करके हम वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं?

इस प्रश्न के लिए तो में आपको सुझाव दूंगा की आप ऐसा करके देखें। मेने ऐसा किया है तो पाया की जो भी वेबसाइट कुकीज का उपयोग करती हैं में उनका उपयोग नहीं कर पाया। मुख्य रूप से जीमेल, फेसबुक आदि। क्यूंकि हमे इन वेबसाइट पर लॉगिन करना होता है तो कुकीज ऑफ करके मेने लॉगिन करने की कोशिश की तो मुझे लॉगिन नहीं करने दिया एवं कुकीज खोलने का सन्देश प्राप्त हुआ। जैसे ही मेने कूकीज खोली वैसे ही मेने लॉगिन किया तो सफलता पूर्वक लॉगिन हो गया।

Join 1,468 other subscribers

इन्हें भी पढ़ें।

हिन्दी में कैसे लिखें?
चार आसान तरीकों से जीमेल का पासवर्ड कीजिये रिसेट पूरा गूगल अकाउंट होगा रिसेट।
wifi password kaise pata kare
Blogger Template में पोस्ट टाइटल के नीचे AdSense Ads कैसे जोड़ते हैं?
YouTube extra features
How to mute status on WhatsApp?
how to track gmail with mailtrack
Mughal Garden (Amrit Udyan) Online Ticket Booking 2023
FIR full form in Hindi
BSNL ka number kaise nikale

One response to “ब्राउज़र में कुकीज क्या है? Cookies Kaise Delete Kare?”

  1. Cordelia Avatar
    Cordelia

    Great insthgi! That’s the answer we’ve been looking for.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *