WiFi/मोबाइल डाटा की स्पीड कैसे चेक करें [Internet Speed Test]?

जानेंगे की internet speed test कैसे कर सकते हैं, इस लेख में मैं आपको यह बता रहा हूँ की आप अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में इंटरनेट की स्पीड को कैसे चेक कर सकते हैं। इंटरनेट की स्पीड चेक करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको किसी भी तरह की एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के आवश्यकता नहीं पड़ेगी। Internet speed Check करना बहुत ही आसान है आप कुछ सेकण्ड्स में ही आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप मोबाइल में डाउनलोडिंग स्पीड एवं अपलोडिंग स्पीड भी देख पायंगे। केस बार ऐसा होता है की हम कोई वीडियो देख रहे हैं और अचानक से वो वीडियो चलना बंद हो जाता है या उसकी पुक्टुरे क्वालिटी पुअर हो जाती है तो उसका मुख्य कारण इंटरनेट की स्पीड हो होता हैं। कम ही वजह होती है की या तो अप्लीकेशन में कोई प्रॉब्लम हो या मोबाइल में ही प्रॉब्लम हो जिसकी वजह से इंटरनेट स्पीड स्लो होती है। तो चलिए नीचे देखते हैं की इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करे।[toc]

मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें?

मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड टेस्ट करना या चेक करना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको आपके फ़ोन के ब्राउज़र में जाकर वेबसाइट fast.com खोलना है और यह वेबसाइट खुलते साथ ही तुरंत स्पीड टेस्ट करना शुरू कर देगी। कुछ ही सेकण्ड्स में आपकी फ़ोन की इंटरनेट स्पीड आपके सामने होगी। हालाँकि यह वेबसाइट सिर्फ इंटरनेट स्पीड ही बताती है नाकि डाउनलोड स्पीड और न ही अपलोडिंग स्पीड, तो अगर आपको डाउन लोडिंग या आप लोडिंग स्पीड चेक करना है तो आप प्रसिद्द वेबसाइट speedtest.net को खोल सकते हैं। SpeedTest.net इंटरनेट की स्पीड डाउन लोडिंग एवं अप लोडिंग स्पीड के साथ बताएगा बल्कि ग्राफ के साथ बताएगा। ग्राफ यह भी बताता की इंटरनेट की स्पीड रेगुलर आ रही है या फ्लुक्टुअट हो रही है।

internet speed test
Internet speed test by Fast.com

Fluctuate होने का मतलब होता है की कभी इंटरनेट की स्पीड अच्छी आ रही है तो एकाएक कम हो कर फिर बढ़ रही है। इसे ही इंटरनेट स्पीड में फ्लक्चुएशन कहते हैं।

जैसा की आप ऊपर की इमेज में देख पा रहे होंगे की मेरे फ़ोन में 8.8 MB की स्पीड आ रही है जोकि सामान्यतः अच्छी ही मानी जाती है। अब आप नीचे की इमेज देखें जिसमे मेने speedtest.net की सहायता से इंटरनेट स्पीड टेस्ट की तो डाउनलोडिंग स्पीड एवं अपलोडिंग स्पीड दोनों अलग-अलग बता दी गई है।

internet speed test by speedtest
Internet Speed Test by SpeedTest.net on computer

हालाँकि speedtest.net मोबाइल में खोलने पर सिर्फ डाउनलोड स्पीड बताता है और फिर खुद की मोबाइल एप्लीकेशन इनस्टॉल करने की सलाह देता है जिसकी किसी भी प्रकार की आवश्यकता नहीं है। तो ऊपर की इमेज लैपटॉप में स्पीड टेस्ट करके बताई गई है। अगर आपको मोबाइल में ही इंटरनेट की स्पीड चेक करना है वह भी डाउनलोडिंग एवं अपलोडिंग स्पीड के साथ। मेने तो इनस्टॉल नहीं की और न ही में आपको सलाह दूंगा इनस्टॉल करने का।

Computer में इंटरनेट की स्पीड चेक कैसे करें?

कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट की स्पीड टेस्ट करना या चेक करना उतना ही आसान है जितना की मोबाइल में। आपको बस आपके ब्राउज़र में कोई इंटरनेट स्पीड टेस्ट की वेबसाइट खोलनी है और जो या स्टार्ट बटन पर क्लिक कर देना है। कुछ ही सेकण्ड्स में आपकी इंटरनेट की स्पीड सामने आ जाएगी।

Internet Speed Test या Check करने की उपयोगी वेबसाइट के नाम।

आप गूगल पर सर्च करें तो पाएंगे की Internet की स्पीड चेक करने की कई वेबसाइट है। आज भी कई लोगों की सिर्फ speedtest.net के बारे में ही पता है तो चलिए जानते है इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने की कुछ अन्य वेबसाइट।

  • https://www.speedtest.net/
  • https://fast.com/
  • https://www.bing.com/widget/t/speedtest
  • https://www.fusionconnect.com/speed-test-plus/
  • https://speedtest.net.in/
  • https://netspeed.one/internet-speed-test/
  • https://www.speedcheck.org/
  • https://speedof.me/
  • https://speed.cloudflare.com/
  • https://projectstream.google.com/speedtest
  • http://www.speedtest.bsnl.co.in/
  • http://bsnlspeedtest.in/

ऊपर जो लिस्ट दी है वो गूगल पर सबसे ज्यादा रैंक करने वाली वेबसाइट हैं। इसके अन्य और भी अधिक वेबसाइट हो सकती हैं जो इंटरनेट की स्पीड बता सकती हैं।

कई बड़ी एवं प्रसिद्द कंपनियां भी इंटरनेट की स्पीड टेस्ट करने का ऑप्शन बताती हैं हैसे बीएसएनएल, एयरटेल, गूगल, बिंग, नेटफ्लिक्स आदि। आप अपनी तसल्ली के लिए एक से ज्यादा वेबसाइट को चेक करके अपनी इंटरनेट की स्पीड जाँच सकते हैं।

क्या हम सिर्फ मोबाइल डाटा की ही स्पीड चेक कर सकते है या (WiFi) वाईफाई की भी इंटरनेट स्पीड टेस्ट कर सकते हैं?

जो प्रोसेस ऊपर बताया गया है वह किसी भी तरह की इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड को टेस्ट कर सकता है चाहे वह मोबाइल डाटा के इंटरनेट की स्पीड हो या चाहे वह वाईफाई के इंटरनेट की स्पीड हो या चाहे वह वह ऑफिस में लगे lease line के इंटरनेट की स्पीड हो। ऊपर दी हुई सभी वेबसाइट सभी इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड बता सकती हैं।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें -

Leave a Comment