जानिए 100 रूपए से 15000 रूपए कमाने का तरीका

आइये जानते हैं की कैसे हम 100 रूपए से 15000 रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं? अगर आपने अपने जीवन में पैसे कमाने के लिए नौकरी का चुनाव किया है तो स्वाभाविक है की आप अपना पूरा समय वहीँ देंगे और अन्य तरीके से पैसे नहीं कमा पाएंगे। तो इसके लिए कुछ अन्य माध्यम भी है जहाँ आप नौकरी करते हुए भी पैसे कमा सकते हैं।

शेयर मार्किट का नाम तो हम सभी ने सुन रखा है और पिछले तीन वर्षों के उतर चढ़ाव को देखा भी है। उतर चढ़ाव को देखकर यही पाया की शेयर मार्केट कितना नीचे हो जाये पर जायेगा तो ऊपर ही। और नीचे गिरे हुए मार्केट में पैसा लगाना मतलब सोने का पेड़ लगाने के समान है क्यूंकि गिरा हुआ मार्किट ऊपर तो जाता ही है बल्कि तेज़ी से ऊपर जाता है जिससे इन्वेस्टर्स मालामाल हो जाते है तो किसी के पैसे डबल हो जाते हैं। तो आइये जानते हैं की किस तरह से हम 100 रूपए मात्र से 15000 रूपए तक कमा सकते है।

100 रूपए से 15000 रूपए कमाने के लिए क्या करना होगा?

अगर हम सोचते हैं की बिना कुछ किये पैसे कमा ले तो यह न मुमकिन है क्यूंकि बिना कुछ किये तो कहीं भी पैसा नहीं कमाया जा सकता है। तो आखिर क्या करें?

इसके लिए म्यूच्यूअल फण्ड को चुन सकतें है। क्यूंकि म्यूच्यूअल फण्ड ने भी काफी अच्छे रिटर्न्स दिए हैं। म्यूच्यूअल फंड में चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) प्राप्त होता है जो पैसे को धीरे-धीरे परन्तु पैसा को किसी पेड़ की तरह बढ़ने में मदद करता है।

कैसे करें शुरू?

इसके लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं जैसे Groww.in. ग्रो एक बहुत ही शानदार प्लेटफार्म है जहाँ पर आप आसानी से म्यूच्यूअल फंड में 100 रूपए की एसआईपी करके 15000 रूपए तक कमा सकते हैं। इसके लिए स्वयं ग्रो का कैलकुलेटर की इमेज देखतें हैं।

groww calculator for icici prudential technology fund direct growth

इस इमेज में हम देखेंगे तो पाएंगे की प्रत्येक माह 100 रूपए जमा करने पर कुल रूपए होते हैं 6000 रूपए वह भी 5 वर्षों में। अब यह तो हम सब जानतें ही हैं की आज के समय में कॉलेज के स्टूडेंट्स यहाँ तक की स्कूल में पढ़ने वाले 11th या 12th के बच्चे भी हर महीने 1000 रूपए से ज्यादा पॉकेट मनी के तौर पर खर्च कर देते हैं। इसलिए मुझे लगता है की हर माह 100 रूपए बचाकर इन्वेस्ट किया जा सकता हैं। जोकि समयानुसार 15000 बन सकते हैं।

इतना ही नहीं अगर हम चाहे तो 100 रूपए की जगह 1000 रूपए महीने की एसआईपी करके 1 लाख 54000 भी कर सकते हैं। तो यह हमारे ऊपर है की हम कितना invest कर सकते हैं?

किस म्यूच्यूअल फंड को चुने जो इस तरह का शानदार रिटर्न प्रदान करें?

Groww पर म्यूच्यूअल फण्ड को आसानी से समझा जा सकता है बल्कि आसानी से उपयोग भी किया जा सकता है क्यूंकि इसका यूजर इंटरफ़ेस (UI) बहुत अच्छा है एवं डार्क मोड पर भी उपलब्ध है। ग्रो ऐप पर म्यूच्यूअल फण्ड खुद ही व्यवस्थित है। अगर आपको पहले से जानकारी है की कौनसा चुनना है तो अपने अनुसार चुने अन्यथा ग्रो पर सुझावित फण्ड को भी चुन सकता हैं। अगर मुझसे पुछा जाये तो में ICICI Prudential Technology Fund Direct Growth को चुन सकते हैं या आप चुनिए Tata Digital India Fund Direct Growth को। यह दोनों ही बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं एवं ५ वर्षों में इन दोनों फंडों ने 25 प्रतिशत से भी ज्यादा का return दिया है जोकि बहुत ही अच्छा है।

अन्य जुड़े टॉपिक

नोट: यह लेख सिर्फ एक जानकारी मात्र है। यह लेख किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देता है। ध्यान रहे की शेयर मार्केट जोखिमों से भरा होता है जहाँ अच्छा फायदा होने के साथ-साथ नुकसान भी हो सकता है।

नोट: यह लेख सिर्फ एक जानकारी मात्र है। यह लेख किसी भी शेयर/म्यूच्यूअल फण्ड को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देता है। ध्यान रहे की शेयर मार्केट जोखिमों से भरा होता है जहाँ अच्छा फायदा होने के साथ-साथ नुकसान भी हो सकता है।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें -

Leave a Comment