ravindra jadeja on leg

क्यों कहा रविंद्र जडेजा ने की शिखर धवन की शादी करवा दो

Shikhar Dhawan एवं रवींद्र जडेजा ने एक शॉर्ट video अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया। जिसमे देखा जा सकता है की कैसे शिखर धवन डांस कर रहें है एवं रवींद्र जडेजा कह रह हैं की “इसकी शादी करवा दो, जीममदारी आएगी तो सुधार जाएगा।”

इस Video मे शिखर धवन पञ्जाबी डांस करते हुए दिख रहें है एवं रवींद्र जडेजा मिमिक्री कर रहें हैं। इस video के कैप्शन मे शिखर धवन ने लिखा की “नहीं नहीं अभी नहीं, थोड़ा करो इंतज़ार”,

रवींद्र जडेजा के पैर की हुई है सर्जरी।

शिखर धवन के इस video मे रवींद्र जडेजा के पैर पर बेल्ट लगाते हुए एक व्यक्ति को देखा जा सकता है। बात दें की रवींद्र जडेजा के पैर मे हाल ही मे सर्जरी हुई है जिस पर उन्हने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर उन्होंने कई फोटो अपलोड किए हैं उन्होंने अपने fans, doctors, बीसीसीआई, आदि सभी को धन्यबाद दिया एवं कहा की वह जल्द ही वापिसी करेंगे।

Ravindra Jadeja in Home trying to walk.
छवि स्त्रोत – instagram.com/ravindra.jadeja/

शिखर धवन ने जैसे ही यह शॉर्ट video अपलोड किया वैसे ही कुछ घंटों मे इस video को 10 लाख से भी ज्यादा views मिले एवं लगभग उतने ही likes भी प्राप्त हुए।

कुछ दिन पहले शिखर धवन ने टॉइलेट मे खाना खाने को मजबूर कबड्डी की महिला खिलाड़ियों के लिए सीधे ट्विटर पर सहर योगी आदित्यनाथ से शिकायत कर दी थी जिसके लिए तुरंत एक्शन भी लिया जा चुका है एवं यहाँ पर क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।

हम सभी जानते है की शिखर धवन बहुत ही हसमुख हैं एवं आए दिन अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं। शिखर धवन की फैन फालोइंग भी बहुत शानदार है उनके 11+ मिलियन फॉलोवर्स हैं एवं उन्होंने खुद को cricketer, entrepreneur, entertainer, Philanthropist, बताया है।

Join 1,485 other subscribers

Follow us