आए दिन कोई न कोई फोन लॉन्च होता रहता है। आज दिनांक 22 जून 2023 को 12 बजे Infinix Note 30 5G फ्लिपकर्त पर लॉन्च होने वाला है। Infinix Note 30 5G मे 5 हजार mah की बैटरी लगी हुई है। इस फोन में 108 मेगा पिक्सेल का कैमरा लगा हुआ है एवं 6.78 इंच की स्क्रीन लगी हुई है। इस फोन की खासियत यह भी है की इसमे Dimensity 6080 प्रोसेसर लगा हुआ है। इस फोन मे 2 मेगा पिक्सेल का ai लेंस भी आता है। यह फोन 256 gb स्पेस के साथ आता है और साथ ही इसमे 2 tb तक का मेमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है।
इस फोन मे 45 वाट का चार्जर मिलेगा साथ ही 120 Hz की रिफ्रेश रेट भी मिलेगी।
Infinix Note 30 5G price क्या है?
इस फोन की कीमत 15,999 रुपए है और यह फोन डिस्काउंट लगाकर 2 हजार रुपए कम मे मिल सकता है। इतना ही ही अगर आप और भी ऑफर का उपयोग करेंगे तो Infinix Note 30 5G पर 4 हजार तक बेनेफिट मिल सकता है। अगर आप ऐक्सिस बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करेंगे तो इस फोन पर 1 हजार वैसे ही कम हो जाएंगे।
Infinix Note 30 5G कहाँ से खरीद सकते हैं?
यह फोन 12 बजे flipkart पर बिकेगा।
15 हजार रुपए के अंदर मिलने वाला यह फोन छोटे बजट के लोगों के लिए एक शानदार चुनाव हो सकता है। इस फोन मे एंड्रॉयड 13 मिलेगा जिसे एंड्रॉयड 14 पर अपग्रेड किया जा सकेगा एवं 2 वर्ष की सुरक्षा अपडेट भी मिलेगी।