राहुल गांधी कहते हैं की, “छोटे व्यवसाय के मालिक हमारे लोक सेवकों से सरल जीएसटी व्यवस्था की मांग करते हैं, तो उनके अनुरोध को घमंड और अनादर के साथ स्वीकार किया जाता है।”
![निर्मला सीतारमण पर राहुल गांधी ने कही यह बात? 2 निर्मला सीतारमण पर राहुल गांधी ने कही यह बात](https://www.hinditreasure.com/wp-content/uploads/Nirmala-Sitaraman-in-meeting-1024x684.webp)
क्या है पूरा मामला?
कोयम्बटुर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई थी, इस बैठक में श्रीनिवासन ने जीएसटी को लेकर…
…मजाकिया अंदाज में कुछ बाते कहीं और बताया की कैसे जीएसटी की वजह से व्यापारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
बता दें की श्रीनिवासन तमिलनाडु होटल ओनर्स फेडरेशन के चेयरपर्सन भी हैं
क्या कहा श्रीनिवासन ने?
श्रीनिवासन ने बैठक में कहा, “मिठाइयों पर 5 परसेंट जीएसटी है लेकिन नमकीन जैसे स्नैक्स पर 12 परसेंट. क्रीम वाले बन (Buns) पर 18 परसेंट जीएसटी है लेकिन बन पर कोई जीएसटी नहीं लगता. कस्टमर कई बार कहते हैं- आप ऐसा करें कि मुझे सिर्फ बन दे दें उसमें क्रीम और जैम में खुद लगा लूंगा.” श्रीनिवासन की बात सुनकर वहां बैठे व्यापारी हंस पड़े. खबरों के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी यह सुनकर हंसी
क्यूँ माफी मंगनी पड़ी?
इस मीटिंग के रिकॉर्डिंग हुई थी एवं यह विडिओ वाइरल हो गई जिसकी वजह से काफी नकारात्मक कमेंट्स मिलने लगे।
![निर्मला सीतारमण पर राहुल गांधी ने कही यह बात? 3 निर्मला सीतारमण पर राहुल गांधी ने कही यह बात](https://www.hinditreasure.com/wp-content/uploads/nirmala-sitaraman-923x1024.webp)
श्रीनिवासन ने माफी मांगने के साथ कहा की “मैंने जो कहा कृपया उसके लिए मुझे माफ करें, मैं किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हूं”.
इसी video की वजह से राहुल गांधी ने इस तरह की बात अपने x अकाउंट पर कही।