Reliance Jio की यह सर्विस अब 115 शहरों मे शुरू

रिलायंस ने सितंबर 2023 में इंटरनेट की उपलब्धता बढ़ाने के लिए एक ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च किया। अब यह प्रोडक्ट पूरे देश भर के 115 शहरों में उपलब्ध है एवं आगे भी बचे हुए शहरों में लॉन्च किया जाता रहेगा। यह प्रोडक्ट उन जगह पर ज्यादा उपयोगी होगा जहां पर इंटरनेट आसानी से नही पहुँच पाता। बात दें की आपको इस कनेक्शन में 1.5 GB तक की स्पीड प्राप्त होगी।

अगर आप नहीं समझ पाए की हम की सर्विस की बात कर रहें हैं तो आपको ज्यादा प्रतीक्षा नहीं कर पाएंगे। Reliance Jio ने जो सर्विस शुरू की है उस सर्विस का नाम है जिओ फाइबर (Reliance JioFiber)।

कहाँ-कहाँ शुरू हुई Reliance Jio की सर्विस

जब जिओ फाइबर (Reliance Jio Fiber) की शुरुआत हुई थी तब यह सिर्फ 8 शहरों में शुरू हुआ था। इसके साथ ही बहुत कम समय में यह सर्विस 115 शहरों में शुरू हो चुकी हैं। कुछ राज्य जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक, तमिल नाडु, दिल्ली, आंध्र प्रदेश आदि जगह पर शुरू हो चुकी है। अगर रिलायंस जिओ आपके शहर मे शुरू हुआ है या नहीं, इसको जानने के लिए जिओ की वेबसाईट देख सकते हैं।

कीमत एवं फीचर्स

जिओ फाइबर फिलहाल 2 प्लांस दे रहा हैं –

  1. AirFiber Plan
    AirFiber के प्लांस रुपए 599, 899, 1199 प्रति माह हैं। जिसमे इंटरनेट की स्पीड 100 Mbps तक हो सकती है, जोकि प्लान के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है। इस प्लान में 550 डिजिटल चैनल मिल सकते हैं एवं 14 ott एप भी प्राप्त होंगी।
  2. AirFiber Max Plan
    इस प्लान के अंदर 1499, 2499, 3999, रुपए तक के पालन उपलब्ध रहेंगे। एवं इंटरनेट की स्पीड 1 Gbps तकमिल पाएगी। इस प्लान में भी 550 डिजिटल चैनल मिल सकते हैं एवं 14 ott एप भी प्राप्त होंगी।

इसके अलावा दोनों प्लान में Netflix, Amazon Prime, एवं JioCinema premium मिलेंगे।

कनेक्शन कैसे प्राप्त करें?

सबसे पहले तो आपको यह पता करना होगा की आपके शहर में AirFiber की सुविधा उपलब्ध है या नहीं। इसके लिए या तो आप जिओ की आधिकारिक वेबसाईट या एप पर जाकर देख सकते हैं। चाहें तो 60008-60008 पर मिस कल दे सकते हैं। अगर आपके शहर में यह सुविधा उपलब्ध है तो नजदीकी जिओ स्टोर में जाकर भी कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मांगी गई जानकारी पूर्ण रूप से सही भरें। एवं रेजिस्ट्रैशन प्रोसेस को पूरा करें। आपको कुछ समय रुकना पड़ सकता हैं जिसका समय आपको रजिस्टर करने के बाद पता चलेगा। इसके बाद आपको जिओ वाले आपसे संपर्क करेंगे।

आपको कनेक्शन मिलेगा तो उसमे आपको जिऑफिबेर कनेक्शन, जिसमें Wi-Fi Router, 4K Smart Set-Top Box, आवाजद्वारा संचालित रीमोट एवं अन्य चीजें प्राप्त होंगी।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें -

Leave a Comment