How to Uninstall Shorte.st Miner Application easily

जैसे ही cryptocurrency का चलन बढ़ा तभी से माइनिंग ऍप्लिकेशन्स का भी चलन बढ़ा है। बहुत सारी देशी – विदेशी कम्पनीज ने माइनिंग एप्लीकेशन बनाई ताकि उनकी करेंसी बढे। इसके लिए माइनिंग सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन बनाकर आपके कंप्यूटर मै इनस्टॉल किया जाता है जिससे अच्छे से माइनिंग हो सके। Shorte.st एक ऐसा नाम है पूरी दुनिया में प्रसिद्ध नाम है। सभी पब्लिशर इसे जानते है क्यूंकि यह लिंक शॉर्टनर है जिसका काम है बड़ी यूआरएल या लिंक को छोटे रूप में बनाना।

Shorte.st ने भी माइनिंग एप्प लॉच की थी माइनिंग के लिए एवं अपने यूजर को इनस्टॉल करने के लिए बताया था। Shorte.st की माइनिंग एप्प को इनस्टॉल करके आप अपने कंप्यूटर के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

Shortest mining app first look
Shortest app first page

How to uninstall Shorte.st Miner Application in Hindi?

Shorte.st एप्प या सॉफ्टवेयर को uninstall करने के लिए आपको कंट्रोल पैनल में जाने के बजाये वहां जाये जहां आपने इसका सेटअप सेव किया था।

अगर आप भूल गए है की आपने इसका सेटअप कहां सेव किया था तो आप सर्च कर सकते है। इसके लिए आप ShortestMiner.exe सर्च कीजिये और सिंगल क्लिक कीजिये फिर आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे जोकि Launch एवं uninstall होंगे आप सिंपल अनइंस्टाल पर क्लिक करे और आगे की औपचारिकता पूरी करे।

Shorte.st Miner
Remove Shorte.st App easily

अगर आपको Shorte.st एप्प को uninstall करने में प्रॉब्लम आती है तो पहले से खुली माइनिंग एप्प को अच्छे से क्लोज कीजिये फिर दुबारा प्रयत्न कीजिये।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें -

Leave a Comment