free me online logo kaise banaye

क्या आप ब्लॉग के लिए ऑनलाइन लोगो बनाने का सोच रहे हो, तो इस पेज पर लोगो कैसे बनाये की जानकारी दी जा रही है। जैसा की हम सभी जानते हैं की हर कंपनी या ब्रांड का एक लोगो होता है। किसी भी ब्रांड में लोगो एक ऐसी पहचान होती है जिससे लोग जानने लगते है या देखते ही कंपनी या ब्रांड का नाम पहचान जाते है। एक लोगो मात्र किसी भी कंपनी या ब्रांड की पूरी पहचान बता देता है। उदहारण के लिए Google, गूगल का लोगो तो हम सभी अच्छे से जानते एवं समझते है। क्यूंकि गूगल को हम हमेशा ही किसी न किसी जरुरत के अनुसार उपयोग में लेते है। अगर गूगल का लोगो हमे किसी अन्य माध्यम से दिखाया जाये तो हम एक बार में ही समझ जायेंगे की किस कंपनी की बात हो रही है, कंपनी क्या काम करती है, क्या वैल्यू है, आदि। तो इसी तरह एक वेबसाइट का भी लोगो होता है , जैसा की Google एक वेबसाइट है एवं इसका भी एक लोगो है। तो किसी भी वेबसाइट का लोगो होना चाहिए, जिससे पहचान बन सके एवं आम जनता को वह लोगो याद रह जाये और खुद आपकी वेबसाइट पर आये एवं उपयोग में लें। लोगो किस सहायता से बिज़नेस को प्रमोट करना भी बहुत आसान होगा।

वैसे तो लोगो सॉफ्टवेयर की मदद से भी बनाया जा सकता है लेकिन उसमे ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग का एक्सपीरियंस होना चाहिए और अगर है भी तो उसमे काफी समय लगता है, उसके बाद प्रीव्यू देखकर समझना पड़ता है की वह जनता को पसंद आएगा या नहीं। जैसे की myntra.com के उदहारण से पता चलता है की myntra.com का लोगो एक महिला ने आपत्तिजनक बताते हुए FIR दर्ज करवादी और कंपनी को भी लगा की लोगो आपत्तिजनक है तो myntra.com के कर्मचारियों ने अपने लोगो को एक ही दिन में बदल दिया जोकि सालों से किसी ने भी नोटिस नहीं किया था। ऑनलाइन लोगो बनाकर हम मिनटों में उसका प्रीव्यू देखकर या निर्णय ले सकते हैं की वह अच्छा है या नहीं। तो चलिए जानते है की बिज़नेस या ब्लॉग या वेबसाइट के लिए ऑनलाइन लोगो कैसे बनाये।

मुफ्त में ऑनलाइन लोगो बनाने (Online logo kaise banaye) के लिए कुछ प्रसिद्द एवं फ्री वेबसाइट

Free में ऑनलाइन Logo बनाने के लिए आपको गूगल या किसी भी सर्च इंजन पर free logo maker सर्च करना है और आपके पास ढ़ेरों विकल्प आजायेंगे। हालाँकि में यहाँ फ्री लोगो मेकर या क्रिएटर वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक प्रदान कर रहा हूँ जिससे आपको काफी मदद होगी।

textgiraffe.com

यह वेबसाइट आपका दिल खुश कर देगी। मेने इस वेबसाइट पर जैसे ही JACR लिखा तो इसने मुझे कई लोगो नीचे दिखाए और अन्य भी पेज थे जिन्हे मुझे चेक करना था परन्तु मुझे पहले पेज पर ही एक लोगो पसंद आ गया और मेने उस लोगो को डाउनलोड करने के लिए क्लिक किया था मेरे पास सभी तरह के resolutions पर लोगो डाउनलोड करने का option प्राप्त हुआ।

यह वेबसाइट उपयोग करने के उद्देश्य से बहुत ही सरल है, मुझे इस वेबसाइट पर किसी भी तरह से अकाउंट बनाने के लिए मजबूर नहीं किया गया एवं कोई पेड सर्विस को ऑप्शन मिला। मैं, इस वेबसाइट को फ्री में लोगो बनाने के लिए उपयोग करने के लिए अवश्य सलाह दूंगा।

namecheap.com/logo-maker/

नाम से ही समझ आये होगा की या एक वेब होस्टिंग कंपनी है एवं इस पर डोमेन भी बहुत अच्छे रेट में मिल जाते हैं। बहुत ही कम लोगों को यह बात पता होगी की namecheap.com web hosting के साथ-साथ फ्री लोगो बनाने की भी सुविधा प्रदान करती है।

Free online logo बनाने के लिए आपको namecheap.com/logo-maker/ पर जाना है, create logo पर क्लिक करना है, अपनी कंपनी या वेबसाइट का नाम एवं बिज़नेस टाइप लिखना है और कंटिन्यू करना है, लोगो के लिए स्टाइल सेलेक्ट करे और इसी तरह से और आगे सेलेक्टकरते जाइये, आखिर में आपको कलर पसंद करने का ऑप्शन प्राप्त होगा। कलर सेलेक्ट करते ही आपको स्लोगन के लिए पूछेगा, उसके बाद आइकॉन सेलेक्ट करने को कहेगा, आप चाहे तो बिना आइकॉन के भी कंटिन्यू कर सकते हैं।

इतना सब करते ही आपको रिजल्ट देगा जोकि आपका लोगो होगा। उस लोगो को आप बिना कोई पैसा दिए डाउनलोड कर सकते हैं। परन्तु आपको Sign up करना होगा जिसकी में सलाह दूंगा। इतना ही नहीं लोगो पर जो नाम लिखते हैं उसके डोमेन नाम की उपलब्धता भी दर्शायेगा, अगर आप खरीदना चाहे तो खरीद भी सकते हैं या सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। namecheap पर लोगो बनाने के लिए डायरेक्ट लिंक के लिए चेक करें

डाउनलोड पर क्लिक करते ही ज़िप फाइल डाउनलोड होगी जिसे आप अपने आवश्यकता अनुसार अपनी वेबसाइट पर उपयोग में ला सकते हैं।

freelogodesign.org/

मुझे यह वेबसाइट काफी अच्छी लगी क्यूंकि मेने अपनी एक वेबसाइट jacr.in को जैसे ही टाइप किया तो तुरंत ही कई लोगो बनकर सामने आ गए। जैसे ही मेने एक लोगो को पसंद करके क्लिक किया तो उस लोगो को एडिट करने का विकल्प मुझे प्राप्त हुआ। मेने लोगो को एडिट किया और सेव करने के विकल्प किया। इस वेबसाइट ने मुझे फ्री लोगो प्रदान किया जिसे मेने डाउनलोड कर लिया। तो आप भी इस वेबसाइट का उपयोग करके फ्री लोगो प्राप्त कर सकते हैं।

शर्तें

आप इस वेबसाइट से फ्री लोगो तो बना सकते हो परन्तु कुछ शर्तें हैं जिन्हे मानना होंगी अन्यथा आपको पेड सर्विस लेनी होगी और वह शर्त यह है की 200*200 पिक्सेल्स की ही इमेज या लोगो डाउनलोड कर सकते हैं। ज्यादा हाई resolution के लिए आपको पैसे देने होंगे। एवं साथ ही डाउनलोड करने के लिए आपको अपना नाम एवं ईमेल आईडी देनी होगी जिससे लोगो आपके ईमेल पर प्राप्त होगा।

मेरे शब्द

वैसे तो लोगो बनाने के लिए जरुरी नहीं की कोई इमेज एवं आइकॉन हो, आप सिर्फ टेक्स्ट फॉर्म में भी लोगो बना सकते हैं। अगर आपको बेहद ही सामान्य तरह का लोगो बनाना है तो इंटरनेट पर और भी अधिक ऐसी वेबसाइट है जिनका आप सहारा ले सकते हैं। हाँ, अगर आपको बहुत ज्यादा डिफ़्फेररेंट या unique logo बनाना है तो आप इंटरनेट पर पेड सर्विस भी ले सकते है जो आपको बहुत प्रोफेशनल लेवल का लोगो बना कर दे सकता हैं।
अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HindiTreasure.com

Discover more from HindiTreasure.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading