Mobile पर PB Balance कैसे चेक करें? Online Passbook देखें? जानिए Umang का सही उपयोग।

आइए जानते हैं कि आप या मैं या हम मोबाइल पर PF या provident fund कैसे check कर सकते हैं। EPF बैलेंस चेक करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट का समय देना होगा। इतना करते ही आप अपनी पूरी डिटेल चेक कर पाएंगे।

इसके लिए आपको करना यह होगा कि अपने फोन में Play Store पर जाकर Umang application को install करना होगा। अगर आप यह पहली बार अपने मोबाइल फोन में install कर रहे हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन भी करना पड़ सकता है जो या तो आपके मोबाइल नंबर से हो जाएगा या आधार कार्ड से हो जाएगा। मैं आपको आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दूंगा। अगर आप मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं उसके लिए वह मोबाइल नंबर दे जो आपके आधार कार्ड से जुड़ा है।

जब आप उमंग ऐप खोलेंगे तो उसमें आपको बहुत सारी गवर्नमेंट सर्विस दिखाई देगी जैसे EPFO, किसान सुविधा, फार्मा सही दाम, भारत गैस, क्रॉप इंशुरंस आदि।

Umang app for PF check

प्रोविडेंट फंड का बैलेंस चेक करना है इसके लिए आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1. सबसे पहले आप epfo पर क्लिक करें जहां आपको 5 ऑप्शन दिखाई देंगे। पहले ऑप्शन पर क्लिक करें जो एंप्लॉय सेंट्रिक सर्विसेस (Employee Centric Services) होगा।

Step 2. Click करते ही आप अगले पेज पर आएंगे जहां आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे view passbook, raise claim, track claim. आप view passbook पर क्लिक करें.

Step 3. अब आपके पास लॉगिन करने का ऑप्शन आएंगे जहां पर आपको UAN number एवं OTP प्रदान करनी है।

Step 4. यूएएन नंबर डालें उसके बाद गेट ओटीपी का बटन ऑटोमेटिक क्लिक करने योग्य हो जाएगा और उस पर क्लिक करके ओटीपी मंगाएं।

view pf though with Umang app

Step 5. OTP उस नंबर पर पर आएगा जो आपके EPFO account से रजिस्टर्ड है। ओटीपी इंटर करने के बाद ओके पर क्लिक करें।

Step 6. Login होने के बाद जो आपके सामने इंफॉर्मेशन आएगी उसमें आपकी कंपनी का नाम और कुछ इंफॉर्मेशन दिखेगी जिसमें यूएएन नंबर भी होगा। उस पर क्लिक करें।

क्लिक करते साथ ही आपको मेंबर ID दिखेगी जिसमें इस्टैब्लिशमेंट नंबर, मेंबर ID, ऑफिस नेम, एंप्लोई शेयर, एंप्लॉयर शेयर, पेंशन कंट्रीब्यूशन, दिखाई देंगे।

इसके अलावा deposit दिखाई देगा और withdrawal दिखाई देगा। अगर आपने पैसा निकाला है तो withdrawal में भी आपको पैसा दिखाई देगा। अगर नहीं निकाला है तो सिर्फ डिपाजिट में ही आपको पैसा दिखाई देगा।

Check PF balance online with Umang app

अब आप सबसे नीचे आइए फिर आपके पास दो ऑप्शन होंगे डाउनलोड एवं ओके। डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आपकी पूरी फाइल PDF फॉर्मेट में आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी जिसे आप कभी भी खोल कर देख सकते हैं लेकिन ओके पर क्लिक करने के बाद आप जिस पेज पर पहुंचेंगे उस पेज पर ऊपर की तरफ एक लॉगआउट का बटन होगा जिस पर क्लिक करके आप लोग आउट भी कर सकते हैं।

इस प्रकार आप अपना PF balance online mobile पर चेक कर पाएंगे। दोस्तों इसके लिए यूएएन नंबर होना अति आवश्यक है बिना इसके आप अपना बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे।

अगर आपके पास UAN number नहीं है तो जिस कंपनी में आप जॉब कर रहे हैं उस कंपनी से इसकी जानकारी ले सकते हैं। क्योंकि जो कंपनी आपकी सैलरी में से प्रोविडेंट फंड काटती है वह आपको यूएएन नंबर अवश्य उपलब्ध कराएगी।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें -

Leave a Comment