Some interesting facts about Rakesh Jhunjhunwala.
,

बात दें की 14 अगस्त 2022 को भारत के बड़े बिजनसमेन मे से एक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। Rakesh Jhunjhunwala भारत के 36 वें अमीर व्यक्ति थे जिनकी नेटवर्थ लगभग 46 हजार करोड़ थी।

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) Career

राकेश झुनझुनवाला ने 5000 रुपए के साथ वर्ष 1985 मे शुरुआत शेयर मार्केट मे की थी। एवं 5 वर्षों मे ही उन्होंने 20 से 25 लाख का प्रॉफ़िट कमाया था। वर्ष 2021 मे राकेश झुनझुनवाला ने सबसे बाद इनवेस्टमेंट टाइटन कंपनी मे किया था जोकि 7294.8 करोड़ का था। वर्ष 2022, 7 अगस्त को Akasa Air की शुरुआत जेट एयरवेज़ के पूर्व सीईओ के साथ मिलकर की थी जोकि मरने से सिर्फ 7 दिन पहले की बात है।

राकेश झुनझुनवाला परिवार (Rakesh Jhunjhunwala Family)

राकेश झुनझुनवाला के परिवार मे उनकी पत्नी अवम तीन बच्चे थे। राकेश की शादी रेखा से वर्ष 1987 मे ही हो गई थी। उनके बच्चे वर्ष 2004 एवं 2009 मे हुए थे। वर्ष 2004 मे एक बेटी अवम 2009 मे जुड़वां लड़के पैदा हुए। राकेश झुनझुनवाला की आयु 62 वर्ष की थी।

Rakesh Jhunjhunwala Family
Rakesh Jhunjhunwala Family

राकेश झुनझुनवाला को 14 अगस्त 2022 को मुंबई मे Breach Candy Hospital मे भर्ती करवाया गया जहां सुबह 6:30 बजे लगभग उनका निधन हो गया। बताया जाता है की वो किड्नी से संबंधित समस्या से जूझ रहे थे एवं उनके निधन के समय मल्टीपल ऑर्गन failure थे।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HindiTreasure.com

Discover more from HindiTreasure.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading