BSNL ka number kaise nikale

मित्रों, मुझे पता है की BSNL की सर्विस हमेशा ऊपर या नीचे होती रहती है। आज इस लेख पर मे आपको बताने जा रहा हूँ बीएसएनएल की सिम का मोबाईल नंबर निकालने का तरीका। इस लेख पर मे आपको USSD Code की सहायता से बीएसएनएल का नंबर निकालना बताऊँगा।

USSD Code डायल करके 2 सेकंड में निकाले बीएसएनएल का नंबर।

ये ussd कोड smartphone में तो काम करेगा ही साथ ही keypad mobile जिनके पास है उसमे भी काम करेगा और अपने बीएसएनएल का नंबर निकाल पाएंगे। तो चलिए जानते हैं आगे की स्टेप्स।

स्टेप 1. अपने फोन पर डाइलर ओपन कीजिए।

स्टेप 2. उसके बाद नीचे दिया हुआ ussd code डायल करना है।

नोट – इस ussd कोड को डायल करने के बाद आपको आपका नंबर तो दिखेगा परंतु आपका फोन नंबर 12 डिजिट मे होगा।

तो इससे पहले की आप कन्फ्यूज़ हो की आपका फोन नंबर 10 अंकों मे न होकर 12 अंकों मे हैं, तो ऐसा क्यूँ?

अगर आपका फोन नंबर 12 अंक का आता है और शुरू मे 91 या +91 लिखा होगा तो इसे हम कन्ट्री कोड कहते हैं। सभी देशों का कन्ट्री कोड होता है जैसे भारत का +91, पाकिस्तान का +92, बांग्लादेश का +880 या नेपाल का +977 ओर भी अधिक।

स्टेप 3. तो डाइलर पर *222# डायल कीजिए।

*222# डायल करने के 1 सेकंड मे ही बीएसएनएल का सिम नंबर दिखेगा। अगर नंबर 12 अंकों मे आता है तो 91 या +91 को छोड़कर बाकी के दस अंक आपका BSNL mobile number होगा।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हाल ही में लिखा

HindiTreasure.com

Discover more from HindiTreasure.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading