Animal Movie OTT Release Date

आज के इस लेक पर हम बात करेंगे रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म के बारे में जिसका नाम Animal है। इस फिल्म की अनाउन्स्मेन्ट सार 2021 मे हुई थी। इस लेख पर Animal Movie Release Date के साथ-साथ Animal Movie OTT Release Date भी जानेंगे।

इस फिल्म को सीबीएफ़सी के तरफ से कौनस र्टिफिकेट प्राप्त हुआ है इसके बारे मे पता नहीं चल पाया है। परंतु उम्मीद है की यह फिल्म 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए होने वाली है। यह फिल्म मुख्य रूप से रणबीर कपूर एवं तृप्ति डिमरी पर आधारित है।

Animal movie poster
Animal movie poster
Movie NameAnimal
GenresAction, Crime, Drama
Release dateAugust 11, 2023 (India)
Running time2 hour 26 minute
LanguageHindi, Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada
Written bySaurabh Gupta
Siddharth Singh
Sandeep Reddy Vanga
Produced byMurad Khetani
Bhushan Kumar
Krishan Kumar
Pranay Reddy Vanga
Max Rahman (line producer)
Mahipal Karan Rathore (Executive Producer)
Shiv Kumar Tiwari (Line Producer)
Directed bySandeep Reddy Vanga
Music ByHarshavardhan Rameshwar
CinematographySanthana Krishnan Ravichandran
Amit Roy
CountryIndia
Budget100 crore (approx)

Animal Movie Budget

फिल्म Animal के बजट के बारे में सही जानकारी नहीं है परंतु यह फिल्म अनुमानित 100 करोड़ रुपए हो सकती है। इस फिल्म में कई बड़े कलाकार जैसे रणबीर कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति, राश्मिका, अनिल कपूर, शक्ति कपूर आदि है।

यह फिल्म मे कई भाषाओं मे रिलीज होने को रेडी है जैसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड।

Storyline (रणबीर कपूर की Animal Movie की कहानी)

एक गैंगस्टर ड्रामा जो सभी पात्रों के बीच के अशांत संबंधों की पड़ताल करता है जो अंततः नायक को प्रकृति में ‘जानवर’ बनने तक ले जाता है। एक गैंगस्टर ड्रामा जो सभी पात्रों के बीच के अशांत संबंधों की पड़ताल करता है जो अंततः नायक को प्रकृति में ‘जानवर’ बनने तक ले जाता है।

Stars Cast & Crew

  • Ranbir Kapoor
  • Triptii Dimri
  • Fahim Fazli
  • Rashmika Mandanna
  • Anil Kapoor
  • Bobby Deol
  • Atul Sharma
  • Shakti Kapoor
  • Hiten Patel
  • Parth Siddhpura
  • Leon Ung

Animal Movie OTT Release Date, OTT Platform

यह फिल्म के रिलीज होने की तारीख 11 अगस्त 2023 है हालांकि यह फिल्म की अनाउन्स्मेन्ट वर्ष 2021 मे ही हो गई थी। अब देखना यह है की यह फिल्म किस ott platform पर रिलीज होती है। इस बारे मे कहा नहीं जा सकता की यह फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। क्यूंकि यह बड़े बजट की फिल्म है और और हो सकता है की यह फिल्म ऐमज़ान प्राइम विडिओ पर रिलीज हो जाए। परंतु इस बात की कोई पुष्टि नहीं है।

सामान्यतः देखा गया है की फिल्म के रिलीज होने के बाद जब तक फिल्म थिएटर मे रहती है तब तक तो कोई अनाउन्स्मेन्ट नहीं होती लेकिन थिएटर से हटने के बाद किसी न किसी ott प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाती है क्यूंकि लोगों मे फिल्म को लेकर जागरूकता एवं दिलचस्पी होती है।

Ranbir Kapoor Movie Animal Trailer

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें -

Leave a Comment