आखिर क्यों फिर से Amazon निकालेगी लोगों को नौकरी से
,

Amazon Alexa Fires 100+ Employees – अमरीका की कंपनी Amazon नेये ऐलान किया है की कंपनी 100 से भी ज्यादा लोगों को नौकरी से निकालेगी। लोगों को जॉब से निकालने का कारण बिजनस का प्राफिटबल न होना बताया जा रहा है। हालांकि बिजनस कितना नीचे जा रहा है या गिर रहा है इस बारे में ज्यादा मालूम नहीं हो पाया।

बात दें की ऐमज़ान का वॉयस असिस्टन्ट प्रोडक्ट है Alexa, तो जिन लोगों को निकाला जाना है वह लोग amazon की अलेक्सा यूनिट में है।

Amazon Alexa
Amazon Alexa

कंपनी ने बताया की बिजनस ज्यादा प्राफिटबल न होने के करना यह कदम उठाया गया है। इतना ही नहीं कुछ लोगों को अलेक्सा यूनिट से शिफ्ट करके दूसरी यूनिट में भेजा जा सकता है। जो जॉब्स जाएंगी वह US, Canada, एवं भारत में जाएगी।

जैसे की हम सभी जानते हैं की ऐमज़ान कंपनी दुनिया की बहुत बड़ी कंपनी में से एक बड़ी कंपनी है एवं इसके कुछ अन्य एवं चर्चित प्रोडक्ट हैं जैसे ऐमज़ान डॉट कॉम, aws, आदि।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें – WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HindiTreasure.com