ये तीन बिजनेस डेली 3000 रुपए जमा कर देंगे।

Easy Business Ideas – अगर आप भी बिजनस करना चाहते हैं एवं नोकरी भी नहीं मिल रही तो यह लेख आपकी बहुत मदद कर सकता हैं। आज इस लेख पर हम ऐसा तीन खाने वाली आइटम के बारे में बात करेंगे जो आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। यह आइटम या तो एक दुकान में बेचे जा सकते हैं या सिर्फ एक आइटम को बेचे तो भी बहुत सही फायदा है।

These three businesses will deposit Rs 3000 daily
These three businesses will deposit Rs 3000 daily

चाय का बिजनस

जैसा की हम सभी को पता है की चाय लवर पूरी दुनिया में है। चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है जिसे आम बच्चे से लेकर बूढ़ा तक पीता है। चाय को बनाने में 5 से 10 मिनट लगते हैं। इसका मतलब बनाना बहुत आसान है।

चाय एक ऐसा पीने योग्य आइटम है जो आसानी से बिकता है। आज कई जगह पर चाय के रेट अलग-अलग हो सकते हैं, जैसे 5 रुपए, 7 रुपए, 10 रुपए, एवं कई-कई जगह तो 15 रुपए की भी चाय मिलती है। मान लीजिए की आप 10 रुपए की चाय बेचते हैं और एक चाय पर 3 रुपए भी मार्जिन रखते हैं तो यह बहुत आसान है की एक दिन में आपके पास 1000 ग्राहक चाय पीकर चले जाएं। तो दिन का 3 हजार रुपए बनाना बहुत आसान है।

समोसे का बिजनस

समोसा बनाने एवं बेचना बहुत आसान है और समोसा बनाने की विधि इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगी। आप चाहे तो समोसे को कचोरी के साथ भी बेच सकते हैं या यह कहें की कचोरी को समोसे के साथ बेच सकते हैं।

समोसे बेचने वाले लोग या दुकान इसके समान को बहुत आधिक मात्र में खरीदते हैं जिससे इन्हें 1 समोसा बनाना सस्ता पड़ता है। मान लीजिए की एक समोसा बनाने में 2 रुपए लागत आती है और चटनी के साथ सर्व करने में इसकी लागत 4 रुपए भी हो जाती है तो मार्केट में 1 समोसे कम से कम 10 रुपए का मिलता है जिसका मंतलब है की 1 समोसे पर कम से कम 6 रुपए आप कमा सकते हैं।

मान लीजिए की आपकी दुकान पर एक दिन में 500 ग्राहक आकार 1 समोसा लेता है तो आप 500 समोसे बेचेंगे। परंतु इतने ग्राहक बहुत ही कम आते हैं, लेकिन ऐसा भी होता है की 1 ग्राहक 5 समोसे ले जाता है तो एक ग्राहक 2 समोसे खा लेता हैं। तो कोई ग्राहक अपने परिवार के लिए समोसे ले जाता है। तो इसका मतलब यही की कम ग्राहक पर भी ज्यादा कमाई की जा सकती है।

इडली बेचने का बिजनस

इडली एक साउथ इंडियन नाश्ता है जिसे बहुत लोग भोजन के तौर पर भी लेते हैं। इतना ही नहीं इडली सांभर को बहुत से लोग तो घर से बना कर ठेले या साइकिल पर भी बेचते हैं। एक इडली की प्लेट जिसमे सांभर, नारियल की चटनी एवं 2 इडली होगी, को 30 रुपए प्लेट भी बेचते हैं तो आपका मार्जिन 10 रुपए तक हो सकता हैं। और आप एक दिन में 300 प्लेट भी बेचेते हैं तो 3000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

सारांश

अब आप लोग सोच रहे होंगे की यह सभी आइटम तो एक ही दुकान में मिल जाते हैं और इसमे क्या नया है, तो में आपको बताना चाहूँगा की अगर किसी एक आइटम पर फोकस होकर चलेंगे तो उस आइटम में विशेषता मिल जाएगी, और साथ ही साथ हम उस आइटम (चाय, समोसा, इडली) में निपुणता के साथ बहुत टैस्टी बना पाएंगे और फिर लोगों सिर्फ उस स्पेसिफिक आइटम के लिए आपके पास आएंगे।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HindiTreasure.com

Discover more from HindiTreasure.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading