Page Orientation in Hindi क्या है? MS Word में कैसे उपयोग करें?

आइये जनते हैं Page Orientation in Hindi. पेज ओरिएंटेशन का मतलब पेज लेआउट से हो सकता है या साइज से। Page Orientation या तो लैंडस्केप मोड में हो सकता है या पोर्ट्रेट मोड में।

Page Orientation बहुत सारी चीज़ों में देखा जा सकता है जैसे कोई वर्ड फाइल या पीडीऍफ़ फाइल या मोबाइल में कोई वीडियो को देखना आदि।

लैंडस्केप मोड क्या होता है?

यह हम बहुत सरल उधारण के साथ समझ सकते हैं। लैंडस्केप मोड मोबाइल में होता है। जैसे की नीचे की इमेज में हम देख ही सकते हैं की मोबाइल को जिस तरह से पकड़ा गया है वह लैंडस्केप मोड है। मुख्यतः मोबाइल को हम लैंडस्केप मोड पर तभी देखते है जब हमे कोई वीडियो देखना हो या कोई पीडीऍफ़ या वर्ड फाइल को बड़ा करके देखना हो या फिर कोई गेम खेलना हो जो लैन्स्कैप मोड पर खेला जाता हो।

Page Orientation in Hindi

पोर्ट्रेट मोड क्या होता है?

नीचे की इमेज में पोट्रैट मोड समझा जा सकता है। सामान्यतः हम मोबाइल को देखते हैं तो ऐसे ही सीधे देखते हैं। जिसे हम पोट्रैट मोड कह सकते हैं। यह सामान्य मोड भी है। क्यूंकि मोबाइल को फीचर भी ऐसे ही किया जाता है। एवं स्क्रीन रोटेट करने पर मोबाइल को मूव करने के बाद लैंडस्केप मोड में आएगा। सिर्फ 90 डिग्री मूव करने पर लैंडस्केप मोड पर जायेगा अन्यथा पोर्ट्रेट मोड ही कहलायगा।

Page Orientation in Hindi

तो इसी प्रकार किसी भी पेज के ओरिएंटेशन को समझा जा सकता है।

MS Word में Page Orientation को कैसे change करते हैं?

Page Orientation in MS Word

MS Word फाइल में हम बहुत ही आसानी से page orientation बदल सकते हैं। इसके लिए हमे पेज लेआउट पर क्लिक करना होगा। उसके बाद page orientation का विकल्प दिखेगा जिसके अंदर दो अन्य विकल्प होंगे। इनका नाम होगा Portrait एवं Landscape.

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें -

Leave a Comment