students earn money online

आइये जानते है की स्टूडेंट्स ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है। (Earn money online)ऑनलाइन पैसा कमाना ही सबसे आसान है क्यूंकि इसमें कहीं जाने की जरुरत नहीं होती जैसे ऑफिस या किसी से मीटिंग करने की जरुरत नहीं होती है। वैसे भी ऑनलाइन पैसा कमाना है तो कहीं भी क्यों जाना, क्यों किसी से मिलना। [toc]

स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में विचार क्यों करना चाहिए?

सबसे पहली बात तो स्टूडेंट्स को पैसों की ज्यादा जरुरत होती है क्यूंकि वह नहीं कमाते और वैसे भी पढाई के समय कमाने के बारे में ज्यादा सोचते भी नहीं है क्यूंकि कॉलेज में पढ़ने आये है तो पढ़ कर प्लेसमेंट होगा तो एक अच्छी जॉब मिल जाएगी और स्टूडेंट्स, स्टूडेंट्स से एम्प्लोयी बनकर अच्छा पैसा कमा सकेंगे। परन्तु उस समय का क्या जब आप कॉलेज में है और आपको पैसों की जरुरत है। जी हाँ! ऐसा होता है की कॉलेज टाइम में पैसों की जरुरत बहुत अधिक होती है क्यूंकि दोस्तों ने घूमने का प्लान बनाया है पर आपके पास पैसे नहीं है तो आप नहीं जा सकते, आपकी फॅमिली ने आपको पहले ही महीने के खर्चों के पैसे दे दिए थे और आपने उन पैसों को पहले ही खर्च कर दिए तो आप तब भी भी नहीं मांग सकते। या आपने अपने परिवार से प्राप्त पैसों को ऐसी जगह खर्च कर दिए या ये कहें की बर्बाद कर दिए जिसे किसी को बताया नहीं जा सकता है। तो ऐसी स्थिति में पैसों की अहमियत समझमे आती है। मेने यहाँ सिर्फ एक कारण बताया है जबकि कई और ऐसे कारण हो सकते है जिसकी वजह से स्टूडेंट्स ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचे।

तो चलिए जानते है की स्टूडेंट्स ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है वह भी पार्ट टाइम या कभी-कभार काम करके।

फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमाए

अब आप सोच रहे होंगे की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते होंगे? फेसबुक पर पड़े बनाने का ऑप्शन है ग्रुप बनाने का ऑप्शन है, खरीदने-बेचने का मार्केटप्लेस है।

इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कमाए

इंस्टाग्राम पर एक बिज़नेस पेज या अकाउंट बनाये एवं उस पर रोज पोस्ट करें। इंस्टाग्राम के पेज को ग्रो करने के लिए या पोस्ट की रीच को बढाने के लिए हैशटैग का उपयोग करें। एक बात का ध्यान रखें इंस्टाग्राम से ऑनलाइन कमाना कोई जादू की छड़ी घुमाने जैसा नहीं है की एक बार घुमाई और पैसे कमा लिए। तो इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए दैनिक पोस्ट करना होगी जिससे आपके इंस्टाग्राम के पेज की रैंक बढ़ेगी और आटोमेटिक लोग आपके पेज को फॉलो करने लगेंगे। तो ये काम मुझे लगता है दैनिक 1 या 2 घंटे का है। अगर स्टूडेंट्स ऐसा करते हैं तो जल्दी ही इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कमा पाएंगे। इसके लिए कोई एक टॉपिक चुनकर कर काम करें तो जल्दी ही सफलता मिलेगी।

एफिलिएट मार्केटिंग या प्रोग्राम से ऑनलाइन पैसे कमाए

एफिलिएट प्रोग्राम से ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही आसान है। इसमें बस करना यह है की कोई भी कंपनी जो एफिलिएट कराती या रेफेर एंड अर्न का ऑप्शन देती है उससे जुड़िये उनकी शर्तों को मानिये एवं शुरू हो जाईये।

रेफेर कहाँ करें? एवं एफिलिएट की लिंक कहाँ शेयर करें।

रेफेर करने के लिए सबसे अच्छा है व्हाट्सप्प (वाट्सऐप या WhatsApp) आप कोई भी प्रोडक्ट को अपनी मित्र या करीबी को व्हाट्सप्प पर शेयर या रेफेर कर सकते है अगर सामने वाला इंटरेस्ट दिखाता है तो और आपसे रेफेर होता है तो आपको इसके कुछ पैसे मिलेंगे। और आप ऐसा रोज करते हैं तो रोज़ भी कमाई हो सकती है। आप चाहे तो टेलीग्राम पर चैनल या ग्रुप बनाकर भी रेफेर एंड अर्न से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। इसी प्रकार एफिलिएट की लिंक भी आसानी से फेसबुक ग्रुप, पेज, टेलीग्राम, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो पर लिंक डाल सकते हैं। इसके अलावा और भी अन्य माध्यम हो सकते हैं जिनके बारे में मेने नहीं बताया या जानकारी नहीं है तो कृपया कमेंट के माध्यम से सुझाव दीजिये।

फ्रीलांसिंग से ऑनलाइन पैसे कमाए

फ्रीलांसिंग करना भी सबसे अच्छा होता है बल्कि फ्रीलांसिंग स्टूडेंट्स से ज्याद तो प्रोफेशनल एवं कंपनी वाले करते है क्यूंकि यहाँ बहुत सारे एवं तरह-तरह के प्रोजेक्ट्स मिल जाते हैं जिन पर काम करके स्टूडेंट्स पार्ट टाइम के तौर पर काम कर सकता है और अच्छे खासे पैसे कमा सकता है। कुछ बहुत अच्छे प्रोजेक्ट्स होते है जैसे वीडियो एडिटिंग, एसइओ, डाटा एंट्री, फोटो एडिटिंग, आदि। हालाकिं आपके पास स्किल्स होना चाहिए। इसके अलावा जो आपकी स्किल हो उस स्किल के अनुसार प्रोजेक्ट ढूंढ सकते हैं।

फ्रीलांसिंग की कौन-कौन सी वेबसाइट है?

फ्रीलांसिंग के कई वेबसाइट है जहाँ दैनिक ने प्रोजेक्ट्स आते है वह भी पूरी दुनिया से ताकि आप कहीं के भी प्रोजेक्ट पर काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। ऐसी ही कुछ वेबसाइट upwork.com, freelancer.in, fiverr.com, guru.com, linkedin.com, आदि है।

यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कमाए

यूट्यूब से पैसे कमाना तो आसान है परन्तु लॉन्ग टर्म है। अगर हम सोचे की एक दिन काम किया और अगले दिन से कमाई चालू तो ऐसा नहीं होने वाला। शुरुआती तौर पर मेहनत ज्यादा और रिजल्ट कम रहेगा लेकिन एक बार कंठस्थ हो गए तो मेहनत कम और पैसे ज्यादा मिलेंगे। यूट्यूब पर पैसे कमाने का तरीका बहुत ही बड़ा है जिसे में अन्य किसी लेख में बताऊंगा।

गूगल से ऑनलाइन पैसे कमाए

गूगल से ऑनलाइन पैसे कमाना भी आसान ही है। यहाँ तक की कुछ ऐसी सर्विस है गूगल की जिसमे तो कुछ मिनट्स में ही रिवार्ड्स प्राप्त हो जाता है। जैसे Google Pay, अगर आपके फ़ोन में Google pay नहीं है तो इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करिये और 50 रूपए से लेकर 200 रूपए तक कमा सकते हैं।

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स को भी ज्वाइन कर सकते हैं जिसकी आईओएस एवं एंड्राइड दोनों अप्लीकेशन है। आप कहीं भी रहकर जैसे सोकर उठे हो या सोने जा रहे हो या बाथरूम में (कुछ लोग ले जाते है अपना फ़ोन बाथरूम में भी तो बता रहा) टाइमपास करते हुए अपने फ़ोन से गूगल द्वारा बताये हुए सर्वे को पूरा करके कमा सकते हैं।

गूगल टास्क मेट (बीटा) प्रोग्राम से हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इसमें होता यह है की जब भी कोई टास्क आता है और हम उस टास्क को पूरा करते है तो हमे कुछ कमाई होती है।

Google task mate beta
Google Task Mate (Beta)

ऊपर की इमेज देखकर हम समझ सकते हैं की कोई रेक़ुएस्तेर होता है तो कोई टास्कर। तो वो टास्कर आप हो सकते हैं। और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हाल ही में लिखा

HindiTreasure.com

Discover more from HindiTreasure.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading