DTDC logo with DPD

चलिए दोस्तों बात करते हैं DTDC के बारे में जो कि बेहद ही सफल है। क्या है DTDC full form in Hindi एवं कैसे हुई DTDC की शुरआत? यह एक कोरियर सर्विस है या यह कहे कि एक सप्लाई चैन सोल्यूशन डिवीजन है जो सतह, वायु एवं रेल के माध्यम से कार्गो सेवाएं प्रदान करने के लिए लांच किया गया था।

कैसे हुई डीटीडीसी कंपनी की शुरुआत?

Mr. Subhasish Chakraborty इस company के निर्माता है एवं CMD हैं जिन्होंने 1990 में इस कंपनी को खोला। पहले यह प्राइवेट लिमिटेड थी फिर 1994 में यह कंपनी पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनी और साल 2000 में इस कंपनी ने UK, US और Dubai के साथ भी बिजनेस शुरू किया।

2003 में इस कंपनी ने सबसे पहले 100 करोड़ रुपए की कमाई की और इसके साथ ही 2005-2006 में रिलायंस ग्रुप ने इसमें निवेश किया जिसके चलते साल 2007 में इसकी कमाई 200 करोड़ से भी ऊपर हो गई।

  • वर्ष 1990 में DTDC एक छोटी कंपनी के तौर पर शुरू हुई जोकि एक प्राइवेट लिमिटेड थी। 
  • वर्ष 1994 में DTDC कंपनी के चैयरमेन/डायरेक्टर ने पब्लिक लिमिटेड कर दिया। 
  • वर्ष 2000 में कंपनी ने विकास करते हुए अमेरिका, दुबई एवं ब्रिटैन में अपनी शुरुआत की।
  • वर्ष 2003 में कंपनी ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की।
  • वर्ष 2007 में कंपनी ने 200 करोड़ से ऊपर की कमाई की।

डीटीडीसी पूरे भारत में बहुत सारी जगह मिल जाएगा। इसका मुख्य ऑफ़िस बेंगलुरु मैं है। इसके अलावा पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, पंचकूला, नॉर्थ दिल्ली, जयपुर, साउथ दिल्ली, गाज़ियाबाद, चेन्नई, कोयंबटूर, हैदराबाद, कोचीन, विजयवाड़ा, पुणे, मुंबई, इंदौर एवं अहमदाबाद में भी एड्रेस है।

DTDC logo with DPD

इस कंपनी में आज की समय में 50,000 से भी ज्यादा लोगों की टीम है जो 240 country में अपना नेटवर्क फैलाए हुए हैं एवं इनके पास वेयर हाउस के लिए 500000 sq. feet की जगह है।

इसकी सहायता से आप अपना कोई भी सामान या luggage आसानी से घरेलू या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेज सकते हैं।

DTDC full form in Hindi

Door to door courier service, DTDC का full form होता है या Desk to Desk Courier & Cargo कह सकते हैं हालांकि इसका मतलब हमने इसकी वेबसाइट पर ढूंढने की कोशिश की परंतु मिला नहीं लेकिन आप इंटरनेट पर इसके बारे में सर्च करते हैं तो आपको यही फुलफॉर्म प्राप्त होगा।

इसके अलावा Delhi Tourism Development Corporation, Dubai Tourism Development Corporation DTDC के full form है।

पहले यह DTDC Courier & Cargo Ltd.के नाम से जाना चाहता था लेकिन साल 2015 में इसका नाम बदलकर DTDC Express Limited कर दिया गया।

डीटीडीसी कैसे काम करता है?

आपको request करनी होगी pickup के लिए, इसके लिए चाहे तो डीटीडीसी की वेबसाइट से या एप्लीकेशन से रिक्वेस्ट कर सकते हैं। Confirmation के बाद या तो डीटीडीसी का executive आपके पास आएगा आपसे आपका पार्सल लेकर चला जाएगा या फिर आप स्वयं डीटीडीसी के ऑफिस में जाकर पार्सल दे सकते हैं और कुछ ही समय में या कुछ दिन में आपका पार्सल आपकी जगह पर जहां आप भेजना चाहते हैं वहां पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

डीटीडीसी कूरियर ट्रैक कैसे करें?

Courier को track करना चाहते हैं तो इसके लिए आप के पास reference number या consignment number या AWB number होना चाहिए। इसके अलावा अगर आप चाहे तो SMS की सहायता से या e-tracker की मदद से track कर सकते हैं।

डीटीडीसी को क्यों पसंद करें?

क्योंकि यह बहुत ही तेज, सुरक्षित, बहुत आसान और भरोसेमंद है इसके साथ ही साथ यह सस्ता भी है।

DTDC website

डीटीडीसी की दो वेबसाइट है। पहली घरेलू दूसरी अंतरराष्ट्रीय। जो घरेलू वेबसाइट है वह dtdc.in एवं अंतर्राष्ट्रीय के लिए dtdc.com.

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हाल ही में लिखा




ट्रेंडिंग

  1. RIP Full Form in Hindi Meaning Name

Sponsored links

Groww
Amazon




HindiTreasure.com

Discover more from HindiTreasure.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading