CRPF full form

आइये जानते है CRPF full form in Hindi के बारे में। CRPF के बारे में हमने सुन रखा है। सीआरपीएफ की अधिकारी वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह एक बल है जिसका गठन जुलाई 27, 1939 को किया गया था। दिसंबर 28, 1949 को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के कानून के लागू होने पर केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गया। वर्ष 2020 में इस बल ने 83 वर्ष पुरे किये। [toc]

CRPF full form in Hindi [सीआरपीएफ का हिंदी में मतलब क्या होता है? (CRPF in Hindi)]

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल

CRPF full form in English

Central Reserve Police Force

CRPF full form in Tamil

மத்திய ரிசர்வ் போலீஸ் படை

CRPF full form in Marathi

केंद्रीय राखीव पोलीस दल

सीआरपीएफ का क्या काम होता है?

सामान्य भाषा में या एक पंक्ति में कहें तो सीआरपीएफ का काम सबकी मदद करना ही होता है।

किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सीआरपीएफ को बुलाया जाता है। यह बल केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है परन्तु सभी राज्यों में राज्य पुलिस के साथ मिलकर काम करती है।

सीआरपीएफ की ड्यूटी क्या होती है?

यह कई प्रकार के जरुरी कामों के लिए होती है जैसे भीड़ को नियंत्रित करना, दंगों को रोकना, वामपंथी उग्रवाद से निपटना, पर्यावरण के नुकसान को रोकना, स्थानीय वनस्पतियों एवं जीवों की रक्षा करना आदि है।

CRPF helping to prevent riot
भीड़ को या दंगों को रोकने की कोशिश (काल्पनिक चित्र)

इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण काम जैसे आतंकियों को पकड़ना या उन्हें मार गिराने का काम भी CRPF के जवान कर सकते हैं। कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति को सुरक्षा भी प्रदान CRPF के जवानों द्वारा भी प्रदान की जाती है। हिंसक या तनावपूर्ण क्षेत्रों में अच्छे से चुनाव करवाने के लिए भी CRPF के जवानों का उपयोग किया जाता है।

प्राकर्तिक आपदा जैसे भूकंप आना या किसी ईमारत का गिरना, उनमे दबे लोगों को बचाना, या किसी अन्य प्रकार की आपदा जहाँ भी बल की आवश्यकता हो तो वहां CRPF की टीम या जवान जाते हैं। इसके साथ किसी भी प्रकार के युद्ध में भी CRPF के जवान लड़ते हैं।

practice of CRPF team
CRPF टीम की प्रैक्टिस (काल्पनिक चित्र)

CRPF के वर्तमान अध्यक्ष कौन है? या सीआरपीएफ के हेड कौन है?

सीआरपीएफ के वर्तमान डायरेक्टर ऑफ़ जनरल या महासंचालक या महानिदेशक श्री कुलदीप सिंह हैं जोकि वर्ष 2021 में 16 मार्च को पदस्थ हुए थे।

सीआरपीएफ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

CRPF का मुख्यालय नै दिल्ली, भारत में स्थित है।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हाल ही में लिखा




ट्रेंडिंग

  1. Army full form in Hindi

Sponsored links

Groww
Amazon




HindiTreasure.com

Discover more from HindiTreasure.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading