Asked Anand Mahindra can you make a car for 10 thousand So heres the answer

जैसा की हम सभी जानते हैं (नहीं जानते होंगे तो जान जाओगे) की महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ट्विटर पर बहुत अधिक सक्रिय रहते हैं एवं आम जनता के प्रश्न का उत्तर भी देते रहते हैं।

आनंद महिंद्रा ने सोमवार को भारतीय टीम द्वारा बैडमिंटन में थॉमस कप जीतने पर एक ट्वीट किया जिस पर राज श्रीवास्तव नाम के लड़के ने पूछा की “क्या आप 10 हजार में महिंद्रा कार बना सकते हैं?” तो इस पर महिंद्रा के चैयरमेन आनंद महिंद्रा ने एक इमेज के साथ उत्तर दिय एवं लिखा की “हमने पहले ही बना दिया है वह भी 1500 से ही काम रूपए में।” नीचे की ट्वीट देखें।

1500 से भी कम में आती है महिंद्रा की कार।

यह वाक्य आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का है। जोकि खिलौनों के बारे में कह रहे थे। इमेज में साफ ही दिख रहा है की 1399 रुपय में महिंद्रा मेटल थार मॉडल कार वह भी लाल रंग में अमेज़न पर उपलब्ध है।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें – WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HindiTreasure.com