एक ऐसा बिजनेस जो हर दिन 10 हजार रुपए कमा कर देगा

आप सोच भी नहीं सकते की दुनिया मे कितने तरह के business ideas हो सकते हैं जिनसे अच्छा खास पैसा कमाया जा सकता है परंतु अक्सर ही लोगों का ध्यान ऐसे बिजनस पर जाता है जिसमे सिर्फ थोड़ा स इनवेस्टमेंट करना होता है और पैसा आना शुरू। बल्कि कुछ खास काम करने की जरूरत भी नहीं होती। तो चलिए जानते है इस व्यापार के बारे में।

शानदार है शटरिंग का business idea

जैसा की हम सभी जानते है की दुनिया मे किसी भी जगह चले जाइए कन्स्ट्रक्शन होता रहता है और वहाँ उपयोग होने वाला सामान की आवश्यकता बनी ही रहती है। तो इनी सामान में एक जरूरी सामान है शटरिंग। शटरिंग की जरूरत मकान बनाने में होती है जैसे पिलर को स्थिर करना, छत बनाना, आदि मे शटरिंग की जाती है ताकि मजबूती मिले, और मकान सालों साल तक अच्छा बना रहे।

क्या है जरूरी सामान जो इस बिजनस के लिए खरीदने होंगे?

किसी भी व्यवसाय में थोड़ा बहुत इन्वेस्ट तो करना ही होता है। ऐसा शायद कोई बिजनस होगा जिसमे 1 रुपए का भी इन्वेस्ट न करो और पैसा कमाना शुरू। इस बिजनस में आगे बढ़ने के लिए कैट तरह का सामान जैसे लकड़ी के लट्ठे, टीन, शटरिंग लैम्प, बांस, लोहे के तार आदि।

शटरिंग (Business Idea)
शटरिंग

कैसे होगी डेली 10 हजार की कमाई?

जितना सामान आप खरीदते हैं उतना समान रेंट पर दिया जा सकता है। ऐसा होता ही है की कहीं न कहीं मकान या भवन आदि का निर्माण होता रहता है। जिसकी वजह से शटरिंग से संबंधित सामान की आवश्यकता बनी रहती है। तो आए दिन इन जरूरी सामान को किरे पर लिया जाता रहता है।

जब किराये की बात आती है तो यह demand एवं supply का खेल बन जाता है। अगर demand ज्यादा होती है तो इसके रेट और भी अधिक हो जाते हैं। वैसे सामान्यतः शटरिंग से संबंधित सामान को रेंट पर दिए जाते समय 5 हजार से लेकर 10 हजार या उससे भी ज्यादा में किराये पर दिया जा सकता है। और अगर रोज ही किराये पर रहे तो कमाई महीने के 3 लाख तक हो सकती है।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें -

Leave a Comment