ये एक बजट फ़्रेंडली 5 g फोन है जिसमे MediaTek Dimensity 1080 का फास्ट प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन मे Full HD+ LTPS Display के साथ 120 hz के referesh रेट के साथ 240 hz की टच संपलिंग रेट मिलेगी। ये फोन 256 gb की स्टॉरिज के साथ 8 gb की ram के साथ आता है। जोकि मेमोरी कार्ड भी सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत 20 हजार है जोकि flipkart पर अवैलबल है।