Whatsapp को तो हम सभी जानते हैं और यह भी जानते हैं की यह हरे रंग की थीम मे आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं पिंक WhatsApp को? तो चलिए जानते जानते हैं pink whatsapp scam

हाल ही मे मुंबई पुलिस ने पिंक whatsapp पर आने वाली खबरों को अफवाह बताया है। यह pink whatsapp अरिजनल whatsapp का रंग बदल देगा और यूजर के अनुभव को और अच्छा करेगा। 

पुलिस ने आगे बताया की पिंक व्हाट्सप्प आपके फोन को हैक करके जरूरी सूचना चोरी कर सकता है एवं कोई बड़ा आर्थिक नुकसान आम आदमी को हो सकता है। 

मुंबई पुलिस ने आगे और भी बताया की - किसी व्यक्ति के संपर्क नंबरों और फ़ोटो का अनधिकृत उपयोग। आपके बैंक

इस scam से बचने के लिए आप नीचे दिए हुए तरीके उपयोग मे ला सकते हैं। अगर आपने गलती से ऐप डाउनलोड कर लिया है तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें।

अज्ञात स्रोतों से प्राप्त हुई लिंक की प्रामाणिकता सत्यापित करने से पहले उन पर क्लिक न करें एवं मैसेज को डिलीट कर दें। 

केवल Google Play Store या Apple के App Store जैसे आधिकारिक स्रोतों से ही ऐप्स इंस्टॉल या अपडेट करें।

उचित प्रमाणीकरण या सत्यापन के बिना किसी भी लिंक या संदेश को अन्य लोगों को फॉरवर्ड न करें। इससे आप दूसरों को भी बचा लेंगे।