गाँव में किसान के बेटे ने UPSC एक बार मे किया clear

गाँव में किसान के बेटे ने UPSC एक बार मे किया clear, बताया अपना पढ़ने का तरीका।

हाल ही में UPSC का रिजल्ट आया जिसमे मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक गाँव से अक्षय वर्मा ने पहले ही प्रयास मे UPSC का रिजल्ट क्लेयर कर लिया। अक्षय गोलू खेड़ी गाँव का रहने वाला है। अक्षय ने UPSC मे 817 रैंक प्राप्त करी है। लेकिन इस पर अक्षय ने कहा की उनकी उम्मीद के अनुसार परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है। परंतु और अच्छी कोशिश करूंगा।

कैसे करी सेल्फ स्टडी?

उन्होंने ने बताया की उन्होंने सेल्फ स्टडी की है लेकिन कुछ समय तक दिल्ली में भी कोचिंग की थी। इतना ही नहीं उन्होंने ऑनलाइन स्टडी का भी सहारा लिया था। उन्होंने अपने अनुसार की किताबों का चयन किया।

गाँव में किसान के बेटे ने UPSC एक बार मे किया clear
गाँव में किसान के बेटे ने UPSC एक बार मे किया clear

न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक उन्होंने सरकारी स्कूल से अपनी स्कूल के शिक्षा से पूरी की फिर उन्होंने अपनी ग्रैजवैशन भी सरकारी कॉलेज से की। उनकी पिता किसान है और वह दैनिक ही 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते हैं।

हम आपको बताना चाहेंगे की अक्षय के घर की आर्थिक स्तिथि ज्यादा अच्छी नहीं है। उनका घर ईटों का जरूर है परंतु प्लास्टर नहीं हैं।

Join 1,485 other subscribers

Follow us