कैसे Online Article या Content Writing से हजारों रूपए महीना कामना बहुत आसान है?

क्या आप बेरोजगार है?, क्या आपको नौकरी नहीं मिल रही है?, क्या आप आपने घर से ही काम शुरू करना चाहते है परन्तु समझ नहीं आ रहा की कहाँ से करें?, तो आज की इस लेख में हम घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का एक आसान तरीका देखेंगे। तो चलिए जानते है की ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग करके या आर्टिकल लिख कर हजारों रूपए महीना कमाया जा सकता है। बहुत सरे लोगों को लगता है की पैसा कामना बहुत कठिन है तो में कहूंगा की नौकरी ढूँढना बहुत कठिन है न की पैसे कामना। और अगर बात रही ऑनलाइन पैसे कमाने की तो कंटेंट राइटिंग या लेखन सम्बंधित कार्य बहुत आसान होता है जिसे कोई भी कर सकते है एवं हज़ारों रूपए महीना कमा सकते है वह भी घर बैठे ऑनलाइन।[toc]

Article या Content Writing के लिए क्या स्किल्स होने चाहिए?

Article या Content Writing के लिए ज्यादा स्किल्स की जरुरत नहीं होती परन्तु आप जिस भाषा में निपूर्ण है, उसे चुनना चाहिए। जैसे आप यह लेख hinditreasure.com पर पढ़ रहे है तो आप समझ ही गए होंगे की यह हिंदी भाषा में है एवं इस वेबसाइट के लेखक को हिंदी भाषा का ज्ञान अच्छा है जिस वजह से यह लेख लिखा गया है। तो बिंदुवार नीचे समझते है की हमें एक अच्छे कंटेंट राइटर के लिए क्या बातों का ध्यान रखना चाहिए।

भाषा का ज्ञान

स्वाभाविक है की आप या हम लेखन कार्य से जुड़ना चाहते है परन्तु हमें भाषा का ज्ञान ठीकठाक भी नहीं है तो यह कंटेंट राइटिंग का कार्य हमारे लिए नहीं है। इसलिए आप भाषा को चुने। आज के समय में लोग अंग्रेजी भाषा का चुनाव मुख्य रूप से करते है क्यूंकि ऍंगरेजी भाषा को बोलने वाले लोग बहुत ज्यादा है भारत में भी अंग्रेजी बोलने वालों को कोई कमी नहीं है जबकि हिंदी बोलने वाले लोग 50 लाख या 5 मिलियन या उसके आसपास। इसी प्रकार अन्य भाषा भी है जैसे मराठी, तमिल, पंजाबी, गुजरती, मलयालम आदि। स्वाभाविक बात है की भारत में बहुत सारी भाषा बोली जाती है तो हमे या तो अंग्रेजी पर ध्यान देना चाहिए नहीं तो जिस भाषा में हम अच्छे है उस पर ही कार्य करना चाहिए। अगर मेरी बात की जाये तो में हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में अच्छा हूँ तो में दोनों ही भाषा में लेख लिखता हूँ।

समझाने का तरीका

लिखना हमें आता तो इसका मतलब यह नहीं की हम लेखन कार्य कर सकते हैं। जब तक हमें समझाना नहीं आएगा तो हम अपनी बात किसी के सामने रखेंगे कैसे? तो इसी सोच को ध्यान रखते हुए लेखन कार्य करना चाहिए। जैसे की आप मेरा लेखा यहाँ पढ़ रहे है और मेने यह लेख इस तरह से लिखा है जैसे में आपसे मिलकर बात कर रहा हूँ। तो यह भी एक कला है जो आपके पाठक को आपके लेख में व्यस्त रखती है और इंटरेस्ट जगाती है जिससे ज्यादा लोग हमारे लेख को पढ़ते है और आगे के लेख भी पढ़ेंगे।

earn money from content writing or article writing
कैसे Online Article या Content Writing से हजारों रूपए महीना कामना बहुत आसान है?

कंटेंट राइटिंग या आर्टिकल राइटिंग का कार्य कहाँ प्राप्त किया जा सकता है?

यूँ तो सबसे अच्छा तरीका है की अपनी खुद की वेबसाइट बनाइये एवं उस पर ही कार्य शुरू कीजिये या फिर आप चाहें तो दूसरों की वेबसाइट पर भी आर्टिकल लिखने का काम प्राप्त कर सकते हैं। जिससे आपकी एक रेगुलर इनकम भी बन जाएगी या हम प्रत्येक आर्टिकल के हिसाब से भी पैसे ले सकते हैं। चलिए देखते हैं की कितने जगह है की हम वहां पर कंटेंट राइटिंग का कार्य करके अच्छा खासा ऑनलाइन धन कमा सकते हैं।

फ्रीलांसर कंटेंट राइटर बनाकर कमाएं हजारों रूपए महीना।

सबसे अच्छा तरीका है की आप प्रैक्टिस कीजिये और खुद समझिये की आपका लेख पब्लिक प्लेटफार्म पर पब्लिश करने लायक है या नहीं। अगर आपको लगता है की आप कंटेंट राइटिंग का कार्य सीख चुके हैं तो आप या हम freelancer’s वेबसाइट पर जाकर अपना मुफ्त खाता खोल सकते हैं और कंटेंट राइटिंग या आर्टिकल राइटिंग कर कार्य ढूंढ सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की किस प्रकार की वेबसाइट है जहाँ पर कंटेंट राइटिंग की जॉब ढूंढी जा सकती है। तो इसका उत्तर है upwork.com, freelancer.in, guru.com, आदि कई ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आसानी से कार्य ढूंढा जा सकता है। परन्तु जरुरी नहीं की सामने वाला आपको चुने क्यूंकि आप नए होंगे तो सामने वाला अनुभवी व्यक्ति को ही प्राथमिकता देगा। इसलिए बेहतर यही है की पहले कम पैसों का ही काम ढूंढे एवं अनुभव कमाए ताकि भविष्य में ज्यादा पैसों का काम मिल सके। इसके अलावा अपना पोर्टफोलियो बनाये ताकि सामने वाले आपकी प्रोफाइल पर आये तो समझ सके की आपको अच्छा लेखन कार्य आता है। तो शुरुआती तौर पर जैसा काम मिले करें और फिर खुद को मजबूत बनाकर मनचाहे पैसे भी मांग सकते हैं।

खुद की वेबसाइट बनाकर शुरू करे ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग का कार्य और ऑनलाइन कमाए हजारों से लेकर लाखों रूपए तक महीना।

यह कार्य भी बहुत अच्छा है या यह कहूं की यह कार्य सबसे अच्छा है परन्तु दूसरे नंबर पर इसे बताने का कारण है क्यूंकि इसमें समय लगता है और बहुत धैर्य की जरुरत होती है। वेबसाइट बनाने के लिए आप या तो वर्डप्रेस का उपयोग कर सकते है या ब्लॉगर का। अगर आप वेबसाइट के कार्य में ज्यादा नहीं पड़ना चाहते है तो में आपको blogger.com पर जाने की सलाह दूंगा जहाँ 1 रुपया भी खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, सिर्फ जरुरत होगी तो एक गूगल अकाउंट की या जीमेल अकाउंट की। बस जीमेल की सहायता से blogger.com पर भी आप लॉगिन कर जायेंगे और वहां लेख लेखन शुरू करें। धीरे-धीरे लोग आपके ब्लॉग को पढ़ेंगे जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा और आपको विज्ञापन मिलने लगेंगे और काफी लम्बे समय तक एक रेगुलर इनकम कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आपका ब्लॉग चल पड़ा तो आप इसे बिज़नेस के तौर पर भी ले सकते हैं जो आपको हज़ारों नहीं लाखों रूपए तक की कमाई कर सकते हैं। यहाँ एक कंटेंट राइटिंग कार्य के अलावा ब्लॉग्गिंग करना भी कहलायेगा। आप चाहे तो मेरी ब्लॉगर गाइड को भी देख सकते हैं।

[Guest posting] बहुत सारी ऑनलाइन प्लेटफार्म या वेबसाइट पर उपस्थिति बनाइये ताकि आपको कंटेंट राइटिंग का काम मिले।

ऊपर मेने बताया की upwork.com, freelancer.in, guru.com आदि वेबसाइट पर काम ढूंढ सकते हैं और कंटेंट राइटिंग से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। परन्तु कुछ ऐसी भी वेबसाइट है जहाँ पर सिर्फ कंटेंट राइटिंग का ही काम किया जाता है तो वह है hirewriters.com, listverse.com/write-get-paid/, आदि। इसके अलावा कई अन्य वेबसाइट ऐसी भी है जहाँ आप गेस्ट कई जैसे पोस्ट कर सकते हैं बल्कि उनके पेड प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके लिए लिख सकते हैं और वो लोग आपको एक आर्टिकल के हिसाब से पैसे दे देंगे। ऐसी दुनिआ भर में बहुत सारी वेबसाइट है जिन्हे आप इंटरनेट पर या गूगल पर ढूंढ सकते हैं और खुद उनसे कांटेक्ट करके काम मांग सकते हैं। अगर उन्हें जरुरत होती है तो वह जरूर आपको उत्तर देंगे।

कंटेंट राइटिंग या आर्टिकल राइटिंग की एजेंसी बनाकर भी लाखों रूपए कमा सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन / ऑफलाइन अच्छी पहचान बना लेते हैं तो आप खुद की एजेंसी या कंपनी भी खोल सकते हैं जहाँ आप बहुत सारे क्लाइंट्स बनाकर उनको रेगुलर कंटेंट दे सकते हैं जिससे वो लोग भी आपको रेगुलर पेमेंट करते रहेंगे। यह कार्य बहुत बड़ा है और यह आप तभी करें जब आपको पूर्ण विशवास हो की आप इसमें सफल हो जायेंगे।

ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग या आर्टिकल राइटिंग के कितने पैसे मिलते हैं?

हर जगह अलग-अलग तरह से ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग करके पैसे या रूपए कमाए जा सकते हैं। कई जगह पर आप रेगुलर काम करते है तो आपको वीकेली पेमेंट मिलता है या मंथली। आप चाहे तो एक आर्टिकल पर ही पैसे चार्ज कर सकते हैं। वैसे देखा जाये तो 500 से 700 शब्दों का एक लेख लिखने के 200 से 500 रूपए तक भी मिल सकते हैं, हम चाहे तो लगातार काम करके हज़ारों रूपए भी चार्ज कर सकते हैं। 1000 शब्दों का एक लेख लिखने के 1500 रूपए तक भी मिल जाते हैं, हालाँकि यह निर्भर करता है की आप किस के साथ काम कर रहे है क्यूंकि सबका एक बजट होता है। हो सकता है की कोई आपको 1500 शब्दों का एक लेख लिखने के सिर्फ 500 रूपए ही ऑफर करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

आर्टिकल राइटिंग या लेख लेखन के कार्य के लिए क्या क्वालिफिकेशन होती है?

इससे कोई फ़र्क़ नहीं पढता की आपके पास क्या क्वालिफिकेशन है। चाहे आपने सिर्फ स्कूल तक ही पढाई क्यों न की हो अगर आपको लिखना आता है तो आपको कंटेंट राइटिंग का कार्य आसानी से मिल सकता है। हाँ अगर आप किसी कंपनी me आर्टिकल राइटिंग की जॉब के लिए जाते है तो साहित्य, पत्रकारिता और जनसंचार में डिग्री की जरुरत पढ़ सकती है हालाँकि सम्बंधित अनुभव के आधार पर भी नौकरी मिल सकती है।

क्या आर्टिकल राइटिंग को परमानेंट जॉब के तौर पर लिया जा सकता है?

जी हाँ, शुरआत किसी भी चीज़ की करो, अगर वो अच्छा चल पढता है तो उसे परमानेंट करके अच्छाख़ासा पैसा भी कमाया जा सकता है बल्कि नाम भी कमाया जा सकता है। जैसे खुद की वेबसाइट पर आर्टिकल राइटिंग करना जिसे हम चाहे तो अपनी नौकरी के साथ भी कर सकते हैं।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें -

Leave a Comment