नमस्कार सभी को, आज के इस लेख पर हम समझेंगे की वर्डप्रेस (WordPress) के साथ मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं या नहीं। दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते हैं ब्लॉग्गिंग करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप या डेस्कटॉप को आव्यशकता होती है। मगर में आपको ऐसे तरीके बता दूंगा की आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर पाएंगे।

वर्डप्रेस के साथ मोबाइल से blogging करने के लिए क्या करें?

Hosting, डोमेन, SSL, आदि खरीदें।

सबसे पहले तो वर्डप्रेस के साथ ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको वर्डप्रेस चाहिए जिसके लिए आपको होस्टिंग एवं डोमेन तो खरीदना ही पड़ेगा तो में आपको Bluehost.com के साथ जाने की सलाह दूंगा क्यूंकि bluehost.com या bluehost.in पर आपको होस्टिंग (WordPress के साथ), के साथ-साथ, फ्री डोमेन, फ्री SSL मिलेगा जोकि आज के समय में बहुत जरुरी है।

कई लोगों को ब्लूहोस्ट.com का प्राइस ज्यादा लगता है तो इसके लिए में यही कहूंगा की bluehost.com इसलिए भी अच्छा है क्यूंकि सारे फीचर्स मिल जाते हैं साथ ही फ्री डोमेन, फ्री सस्ल भी तो मिलेगा। जोकि मेरी नज़र में एक सही डील है। बाकि आपकी जोभी चॉइस हो उसे चुने परन्तु आपके पास वर्डप्रेस होना ही चाहिए।

डेस्कटॉप का उपयोग अन्य कार्यों के लिए करें जो मोबाइल से नहीं किये जा सकतें।

अब सबसे बड़ी बात तो यही है की होस्टिंग वगेहरा खरीदने के लिए आपको डेस्कटॉप पर आना ही होगा फिर वर्डप्रेस इनस्टॉल करना प्लगइन सेट करना SEO ऑप्टीमाइज़्ड करना, वगेहरा-वगेहरा, तो सब आपको डेस्कटॉप से ही कर पाएंगे और फ़ोन से कर भी ले तो काफी चीज़ें समझ ही नहीं आएंगी जिस वजह से छूट भी सकती हैं। इसलिए में वेबसाइट को सेट करने के लिए डेस्कटॉप पर आने की सलाह दूंगा। कम से कम वेबसाइट को साइबर कैफ़े या किसी मित्र के लैपटॉप या कंप्यूटर से कर लें।

नीचे Frequently Asked Questions के माध्यम से उन प्रश्नो को देखते हैं जिनके बारे में आपने मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के बारे में जरूर से ही सोचा होगा।

Frequently Asked Questions

क्या मोबाइल से वर्डप्रेस पर आर्टिकल लिखे जा सकते हैं?

हाँ, मोबाइल से तो आज के समय में क्या कुछ नहीं किया जा सकता। तो मोबाइल से आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट पर आर्टिकल क्यों नहीं लिख सकते? कहने का मतलब की आप अपने मोबाइल से वर्डप्रेस के साथ ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं। उदहारण के लिए नीचे की इमेज देखें। हालाँकि नीचे की इमेज मोबाइल व्यू है जोकि desktop पर ही बनाया गया है।

mobile par wordpress ke sath blogging kaise kare

अगर आप हिंदी में टाइपिंग करते है तो यह लेख पढ़ सकते हैं। और वैसे भी मोबाइल में हिंदी टाइपिंग के लिए हिंदी कीपैड सेलेक्ट कर सकते हैं।

क्या मोबाइल ब्लॉग्गिंग करते हुए WordPress Plugins एवं WordPress themes को चेंज / अपडेट या कोई कोड install करना है तो कर सकते है?

बिलकुल कर सकते हैं। जिस तरह से computer या लैपटॉप पर करते हैं वैसे ही आप मोबाइल पर भी WordPress Plugins एवं WordPress themes को चेंज / अपडेट या कोई कोड install करना है तो कर सकते है। मोबाइल में ऐसा करना उतना ही आसान है जितना की desktop पर।

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करते हुए क्या हम कमैंट्स Approved या Unapproved कर सकते हैं?

बिलकुल कर सकते है, जैसा की ऊपर बताया की डेस्कटॉप पर जैसे करते है वैसे ही कमैंट्स को भी Approved या Unapproved किया जा सकता है। इसी के साथ ही फालतु कमैंट्स को स्पैम में मूव किया जा सकता है एवं ट्रैश से भी डिलीट किया जा सकता है।

wordpress comments page 1

मोबाइल से इमेज को जोड़ना एवं मीडिया मैनेजमेंट किया जा सकता है?

मोबाइल से किसी भी पोस्ट में इमेज को वैसे ही जोड़ा जा सकता है जैसे की कंप्यूटर या लैपटॉप में बस स्क्रीन जिसकी चौड़ाई डेकटॉप पर काफी अच्छी होती है तो वही स्क्रीन की चौड़ाई आपके मोबाइल के साइज के अनुसार बदल जाएगी। अब ऐसा क्यों होता है ये तो आप जानते ही है अगर नहीं तो इसका कारण है वेबसाइट का रेस्पॉन्सिव होना। आजके समय में 99 प्रतिशत वेबसाइट रेस्पॉन्सिव है तो फिक्र की कोई बात नहीं है।

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करते साथ किन एप्लीकेशन का उपयोग किया जा सकता हैं?

WordPress – वर्डप्रेस की कोई आप अभी तक गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर उपलब्ध नहीं है और जो उपलब्ध है वह WordPress.com के लिए है। तो क्या आप अपनी साइट या ब्लॉग को मोबाइल में नहीं खोल पाएंगे? तो इसका उत्तर है ‘खोल पाएंगे’। इसके लिए आपको ब्राउज़र का उपयोग करना होगा। और जिस तरह से लैपटॉप या कंप्यूटर पर वर्डप्रेस website के डैशबोर्ड को खोलते है तो वैसे ही खोलना है और खुल जायेगा।

Adsense – Adsense को तो नाम से ही समझ गए होंगे की यह वेबसाइट मालिकों के लिए एक कमाई का साधन है। में आपको बता देना चाहता हूँ की आप adsense को कंप्यूटर या लैपटॉप पर खोलने की प्राथमिकता दूंगा। हालाँकि, आप मोबाइल से भी डेस्कटॉप साइट खोल के सब कुछ कर सकते हो जैसे Ad Code इनस्टॉल करना, report चेक करना, ऑटो एड्स इनेबल / डिसएबल करना, आदि।

Search Console – Search Console जिसे पहले वेबमास्टर कहते थे, आपको, आपके वेबसाइट की सर्च से सम्बंधित सारी जानकारी दे देता है जिसे आप मोबाइल पर डेस्कटॉप मोड पर खोल सकते है। लेकिन में इसे डेस्कटॉप पर ही खोलने की सलाह दूंगा।

Google Analytics – Google Analytics भी गूगल की ही एक फ्री सर्विस है जिससे आप आपकी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक को समझ सकते हैं। इसकी मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध है तो लगभग सारे कार्य आप मोबाइल से कर सकते हैं।

मेरे शब्द

मित्रों, मेरा मानना है की मोबाइल से ब्लॉग्गिंग आसानी से की जा सकती है। बल्कि 99 प्रतिशत कार्य मोबाइल से ही किये जा सकते हैं। बस इसका एक ही ड्राबैक या नेगेटिव पॉइंट है और वह है स्क्रीन का साइज। अगर आपको स्क्रीन के साइज से कोई परेशानी नहीं है तो आप बहुत ही आसानी से मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं। तो आशा करता हूँ की आपका जो प्रश्न था की kya mobile se blogging kar sakte है तो उसका उत्तर है हाँ कर सकते हैं।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HindiTreasure.com

Discover more from HindiTreasure.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading