जो भी लोग ब्लॉग या वेबसाइट को चलाते है यह लेख उनके लिए है इसके क्यूंकि ब्लॉग ओनर और आर्टिकल राइटर को लेख लिखने के साथ ही लेख से जुडी image या photo की जरूरत होती है इसके लिए या तो वो खुद इमेज को सॉफ्टवेयर की मदद से बना लेते है या कहीं से खींच लेते है जिससे कॉपीराइट के नियम का पालन भी होता है एवं आपका काम भी हो जाता है।
अगर आप किसी अन्य काम के लिए भी photo download करना चाहते है तो भी यह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
इस लेख पर में आपको कुछ वेबसाइट की जानकारी दे रहा हुं जिनकी मदद से आप अपने blog par free image अपलोड कर सकते है और कॉपीराइट के नियम का पालन भी आसानी से होगा एवं आपका Google Adsense account भी ban नहीं होगा।
क्यों फ्री है?
इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो free image for commercial use को download करने का ऑप्शन देती है।
यह टोटल फ्री है इस वेबसाइट से आप कोई भी इमेज ले सकते है हो download कर सकते है भी पर्सनल उपयोग के साथ-साथ commercial use के लिए भी। आप अपनी वेबसाइट पर इनसे फोटो download करके अपनी वेबसाइट पर logo, book cover, magazine पोस्टर के तौर पर भी उसे कर सकते है या फीचर्ड इमेज के लिए भी कर सकते है। उधारण के लिए नीचे की फोटो देखे।
यह भी free image download के लिए है। कहने का मतलब ये है की आप इस साइट से कोई भी इमेज डाउनलोड कर सकते है और उसका उपयोग personal या commercial कर सकते है।
यह Creative Commons Zero (CC0) license के अंदर है। Wikipedia का भी यही लाइसेंस है जिसके मुताबिक आप कंटेंट (इमेज, आर्टिकल या अन्य सामग्री) डाउनलोड कर सकते है या अपनी website या blog पर पोस्ट कर सकते है चाहे personal हो या commercial.
यह एक पब्लिक डोमेन है जहां से फ्री फोटो डाउनलोड की जा सकती है वो भी कमर्शियल उपयोग के लिए।
This is a really inglleitent way to answer the question.