बिना सेलर बने कमाए फ्लिपकार्ट से

फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए (Earn from Flipkart)। दोस्तों आप भी घर बैठे Flipkart की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो कमा सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले तो Flipkart का affiliate program join करना होगा जो कि बेहद ही सरल है जिसका कोई approval भी नहीं लगता है। इसके लिए आपको करना यह होगा कि affiliate.flipkart.com पर जाकर रजिस्टर करना होगा। यह प्रोग्राम पूर्ण रूप से फ्री है और इसका कोई चार्ज नहीं लगता है।

Flipkart की affiliate website पर आपको सबसे पहले register पर click करना है इसके लिए आप क्लिक करें join now for free. Click करने के बाद आप register page पर पहुंचेंगे जहां पर आपको ईमेल एड्रेस मिलेगा जिस पर ओटीपी आएगी और आपको ओटीपी फिल करना है उसके बाद मोबाइल नंबर इंटर करना मोबाइल नंबर के लिए जनरेट मोबाइल ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी आएगा और उसके बाद आपको अपना पासवर्ड सेट करना है।

नीचे लिखा रहेगा i wish to receive news letters and marketing emails पर टिक कर देना है इसके अलावा Terms and Condition पर भी टिक करना है और इस तरीके से आपका account बन जाएगा।

Flipkart se kaise kamaye

रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप मेन पेज पर आएंगे जहां पर आप अपनी रनिंग ऑर्डर, ऐप इंस्टॉल/ट्रैफिक या पेंडिंग पेमेंट, एप्रूव्ड पेमेंट देख पाएंगे इसके इसके अलावा आप जनरेट प्रोडक्ट लिंक या बैनर देख पाएंगे। यहां पर आप किसी भी प्रोडक्ट को सर्च करके उसकी affiliate link ले सकते हैं।

उदाहरण के लिए मैंने नीचे Redmi phone को सर्च किया है और उसमें जो मोबाइल रेडमी नोट 4 दिख रहा है, रेडमी नोट 5 दिख रहा है गोल्ड 64जीबी, रेडमी नोट 5 ब्लैक 64जीबी।

इसके साथ ही मुझे इनके साथ दिख रहा है लिंक और बैनर। जैसे ही मैं लिंक पर क्लिक करता हूं तो मैं रेडमी नोट 4 के मोबाइल की affiliate link लिंक प्राप्त करता हूं जिसे मैं कहीं भी शेयर कर सकता हूं चाहे Facebook पर, चाहे WhatsApp पर या ग्रुप में चाहे Facebook पेज पर कहीं पर भी अगर कोई भी उस लिंक पर click करके Flipkart की website पर पहुंचता है और उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो हमें उसके पैसे मिलेंगे।

जहां तक बात रही बैनर की तो हम अपनी वेबसाइट पर बैनर लगा सकते हैं। अगर कोई visitor वेबसाइट पर आता है और उस पर क्लिक करके उस मोबाइल को खरीद लेता है तो भी हमें भी उसके पैसे मिलेंगे।

दोस्तों अगर इसके अलावा आप यह भी जानना चाहते हैं कि आपको किस प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलेगा। इसके लिए आपको कमीशन tab पर क्लिक करना होगा जहां आपको present month के जो कमीशन चल रहे होंगे जिस प्रोडक्ट पर, वह दिखाई देंगे।

उदाहरण के लिए स्टेशनरी एंड ऑफिस सप्लाई – इस पर आपको 10% तक का कमीशन मिल सकता है इसके अलावा अगर आप चाहे तो Mi LED TV, मोबाइल, Samsung के फोन, बुक्स, ई-लर्निंग, Flipkart गिफ्ट कार्ड, टॉयज, स्कूल सप्लाइज, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट etc बहुत सारी ऐसी चीजें या फैशन और लाइफस्टाइल जैसे कपड़े, जूते, घड़ी, बैग, पर्स या अन्य सामग्री को प्रमोट करके कमीशन कमा सकते हैं।

Flipkart  हर महीने commission के rates बदलता है या बदल सकता है। इसके अलावा अगर आप चाहे तो उसकी एप्लीकेशन को भी प्रमोट कर सकते हैं। अगर Application को android OS पर  install करवाते हैं तो आपको उसके ₹15 से ₹20 तक मिलते हैं।

अगर आप चाहे तो आपकी कितनी सेल हुई है उसकी रिपोर्ट reports मैं चेक कर सकते हैं। अपडेट्स में जाकर कोई न्यू अपडेट है वह चेक कर सकते हैं एवं इसके अलावा आप अपने अकाउंट की जानकारी भी देख सकते हैं जैसे नाम, सरनेम, कंट्री कोड, मोबाइल नंबर और एड्रेस।

आप चाहे तो अपनी वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी भी दे सकते हैं और कितने monthly visits हैं और क्या कैटेगरी हैं, किस तरीके का आपकी वेबसाइट काम करती है या एप्लीकेशन काम करती है या सेल करती है।

Flipkart पेमेंट कैसे करता है? Flipkart se kaise kamaye?

सबसे पहले तो आपको my account में जाकर के पेमेंट डिटेल्स पर क्लिक करना है जहां country, affiliate type (इंडिविजुअल है तो इंडिविजुअल / कंपनी है तो कंपनी),  payee name (जैसा पैन कार्ड पर है) भरना होता है।

यहां पर आपको आपके पैन कार्ड की डिटेल के साथ साथ आपको payment mode दिखाई देगा। PAN card number तो आपको फिल करना ही है लेकिन पेमेंट मोड में आपको दो ऑप्शन रखेंगे गिफ्ट वाउचर और EFT.

अगर आप EFT choose करते हैं तो आपको आपके बैंक की डिटेल जैसे बैंक का नाम, ब्रांच ऑफ बैंक, बैंक स्ट्रीट नेम, बैंक सिटी, bank account number एवं IFSC code भरना होगा एवं उसी के नीचे आपको upload documents का आपको option दिखेगा जिसमें आपको pan card एवं cancelled cheque upload करना है।

अपने document upload होने के बाद आपकी जो threshold limit होती है वह cross होने के बाद account verify किया जाएगा और उसमें 10 से 15 दिन तक का समय लग सकता है।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें –

One response to “बिना सेलर बने फ्लिपकार्ट से कैसे कमाए? [Earn from Flipkart without becoming a seller]”

  1. Margaretta Avatar
    Margaretta

    This “free sharing” of inmrifatoon seems too good to be true. Like communism.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HindiTreasure.com

Discover more from HindiTreasure.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading