Facebook Security - 2 steps verification with an authentication app

दोस्तों ये तो हम सभी जानते है की Facebook आज दुनिया का सबसे ज्यादा Popular Social Media site है। जिसका उपयोग हम दुनिया के सभी लोगों से जुड़े रहने के लिए करते है और आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है। आज हम बात करने वाले है Facebook Account Me 2 Step Verification Enable Kaise Kare के बारे में इस लिए आपका ज्यादा समय ना Waste करते हुए चलो हम अपने इस पोस्ट को Start करते है।

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की 2 Verification क्या होता है और इसका इस्तेमाल क्या होता है तो में आपको बताता हूं कि 2 Step Verification ये एक ऐसा Feature होता है जिसके द्वारा हम अपने Facebook Account को Secure यानी Safe कर सकते है और हो सकता है की आपने इसके बरे में पहले भी सुना या पढ़ा होगा लेकिन उस समय आपको कुछ समझ नही आया होगा लेकिन अब आपको फ़िक्र करने की कोई जरूरत नही है क्यो की आज में आपको इस Facebook Account Me 2 Step Verification Enable Kaise Kare वाले पोस्ट में वो सारी Details और Information देने वाला हु जो आपके और आपके दोस्तों के लिए Useful और important है।

दोस्तों Facebook Account को Secure करने का हर किसी के पास अपना अलग अलग कारण होता है और Facebook Account Me 2 Step Verification Enable कर के आप अपने Facebook Account को आसानी से Secure कर सकते है दोस्तों Facebook Account Me 2 Step Verification Enable करने से कोई भी हमारे Facebook Account को Hack नही कर पता है. हम इससे आसान शब्दों में कहे तो आप जब इस Two Step Verification वाले Feature को अपने Facebook Account में Enable कर लेते है।

फिर चाहे कोई दुनिया का कितना बार Hacker भी क्यो ना हो वो आपके Account को जल्दी Hack नही कर सकता है ओर ये में आपको इस लिए बात रहा हुं क्यो की बहुत से Hackers होते है जो लोगों के Social Media Accounts को Hack कर के उनसे बहुत से गलत काम करते है जिसका पूरा का पूरा इल्जाम हमारे ऊपर आता है और हम चाह कर भी उसका कुछ नही कर पाते है इस लिए आज में आपको एक ऐसा Trick बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपने Facebook Account बहुत आसानी से Secure यानी Safe कर सकते है।

Facebook Account Me 2 Step Verification Enable Kaise Kare | Step By Step Guide

और इसके लिए आपको बस इतना करना है की जो भी Steps हम आपको नीचे बताने वाले है उन सभी Steps को Step by Step Follow करे।

Step. 1 सब से पहले अपने फोन में Facebook के App को Open करे। उसके बाद Facebook के Dashboard पर click करे, Scroll Down करे। Settings & Privacy पर क्लिक करे। Settings पर क्लिक करे, उसके बाद Security & Login पर क्लिक करे।

Facebook Account Me 2 Step Verification Enable Kaise Kare

Step. 2 अब स्क्रॉल डाउन करे और देखेंगे कि Use two-factor authentication जोकि off दिख रहा है, पर क्लिक करे। अब आप Two-factor authentication वाले पेज पर होंगे जहाँ via SMS message or an authentication app पर क्लिक करेंगे। अब आपको 2 विकल्प दिखेंगे पहला है text message एवं दूसरा है Authentication app जिसमे Google Authenticator आदि app की सहायता से Facebook Account Me 2 Step Verification Enable किया जा सकता है।

2 step verification for FB 2

Step. 3 इस व्यवस्था को शुरू करने के लिए आप Google Authentication app को पहले ही इनस्टॉल कर लीजिये जोकि प्लेस्टोरे से डाउनलोड की जा सकती है एवं फ्री है। ऊपर दी हुई इमेज के अनुसार “Authentication App” पर क्लिक करे और गूगल ऑथेंटिकेशन अप्प को सेलेक्ट करे।

2 step verification for FB - 3

जैसे ही आप Google Authentication app को चुनेंगे तो वह आपको के सेव करने को कहेगा जिसमे OK पर क्लिक करना है (नीचे की इमेज देखें)। यह की आपके फेसबुक प्रोफाइल का यूजरनाम होगा।

अब आपके Google Authenticator app पर key सेव हो जाएगी और हरवार वह नई के बना कर देगा जो आपको फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन करने से पहले मांगी जाएगी।

Key पर प्रेस करे एवं होल्ड करे। इससे key कॉपी हो जायेगी। अब पुनः Facebook App पर जाये एवं confirmation कोड के नीचे दिए हुए बॉक्स में पेस्ट करें, Next पर क्लिक करे।

2 step verification for FB 4

Step. 4 नीचे की इमेज की अनुसार कन्फर्मेशन कोड भरे एवं फिनिश पर क्लिक करे। अब आपको चौथी इमेज में दिखेगा की Two-factor authentication is on है एवं नीचे लाल रंग के स्क्वायर में “Added Security” दिखेगा।2 step verification for FB 5

Step. 5 अब आप अपने फेसबुक अकाउंट को कंप्यूटर या लैपटॉप पर लॉगिन करना चाहेंगे तो आपको सिक्योरिटी कोड एंटर करने को कहेगा। और यह कोड आपको आपके Google Authentication app पर मिलेगा।

2 step verification for FB 6Step. 6 अब आप अपने फेसबुक अकाउंट को कंप्यूटर या लैपटॉप पर लॉगिन करना चाहेंगे तो आपको सिक्योरिटी कोड एंटर करने को कहेगा। और यह कोड आपको आपके Google Authentication app पर मिलेगा।
कोड एंटर करते ही कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे जहाँ आपको सेव ब्राउज़र का ऑप्शन दिखेगा।
2 step verification for FB 7

Conclusion

उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा ये Facebook Account Me 2 Step Verification Enable Kaise Karee वाला पोस्ट पसंद आया होगा और साथ ही आपको इसको इसे Read करके भी अच्छा लगा होगा ओर अगर आपको इस पोस्ट से जुडे कोई भी Questions पूछना है तो आप हमारे Facebook Account पर हमे Contact कर सकते है या आप हमारे Website पर Comment कर सकते है।

और अगर आपको हमारा ये Facebook Account Me 2 Step Verification Enable Kaise Kare वाला पोस्ट अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने Friends ओर Social Media Facebook, Twitter और Google Plus पर भी share ज़रूर करे और साथ ही Android, Internet, Social Media और Technology से Related और भी Interesting पोस्ट को पढ़ने के लिए ऐसे ही हमारे और हमारे Blog के साथ बने रहे।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HindiTreasure.com

Discover more from HindiTreasure.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading