Cookies kaise delete karte hai? क्या आपने कभी ध्यान दिया है की कुछ वेबसाइट जिन्हे हमे खोलते है तो वो खुलते साथ ही आपको Cookies accept करने का बोलती हैं अगर नहीं accept करना चाहते तो आपको वेबसाइट बंद करनी होगी।
Cookies kya hai?
यह जानकारी का एक छोटा रूप होता है जिसमे टेक्स्ट फॉर्म में जानकारी एकत्रित होती है। हम जब भी कोई वेबसाइट खोलते है तो उससे उस ब्राउज़र में कूकीज इनस्टॉल होती है जिसमे हमने ख़ोला है। यह सभी ब्राउज़र की सेटिंग्स में होता है।
किस तरह की जानकारी एकत्रित होती है?
इसका का काम होता है जानकारी को संग्रहित करके रखना। जैसे हम कोई वेबसाइट खोलते है तो उसकी कूकीज इनस्टॉल हो जाती है ओर वो कई तरह की जानकारी जैसे यूजर आईडी, सेशन आईडी आदि को संग्रहीत करती है।
यह जानकारी भी इक्खट्टा करती है की आपने कोनसी अन्य वेबसाइट खोली एवं आपका क्या interest था?
कूकीज का क्या उपयोग है?
कोई वेबसाइट या वेबसाइट कंपनी कूकीज का उपयोग विज्ञापन के लिए करती है। इसके आधार पर ही यूजर का इंट्रेस्ट बनता है एवं विज्ञापन दिखाए जाते है।
क्रोम ब्राउज़र मै कूकीज डिलीट कैसे करे?
सबसे पहली बात की अगर आप इसे नहीं रखना चाहते तो न रखे डिलीट कर सकते है। परन्तु कूकीज बंद करके अगर आप वेबसाइट खोलते है तो आप नहीं खोल पाएंगे जैसे Facebook, Google, Twitter आदि सभी बड़ी छोटी वेबसाइट कूकीज का उपयोग करती है।
Chrome me cookies kaise delete kare?
कंप्यूटर या लैपटॉप में कूकीज डिलीट करने के लिए सेटिंग्स में जाये या chrome://settings/ address bar में टाइप/पेस्ट करके एंटर करे।
सेटिंग्स का पेज ओपन होगा उसमे एडवांस्ड ऑप्शन पर जाए जो सबसे नीचे दिया हुआ है। फिर clear browsing data पर क्लिक करे।
अब आपको दो ऑप्शन दिखेंगे। बेसिक और एडवांस्ड। दोनों में कूकीज का ऑप्शन होगा। By default सारे ऑप्शन पर सेलेक्ट होगा आपको अगर पूरा ब्राउज़र क्लीन करना है तो सभी सेलेक्ट रहने दे और क्लियर डाटा पर क्लिक करे। और नहीं तो सारे ऑप्शन को सेलेक्ट मत कीजिए सिर्फ कूकीज को रहने दे एवं क्लियर डाटा पर क्लिक करे।
इसके आलावा आप सीधे तौर पर “chrome://settings/clearBrowserData” पर जाए और कूकीज डिलीट करे।
Firefox browser me cookies kaise delete kare?
सबसे पहले firefox ब्राउज़र ओपन करे एड्रेस बार में “about:preferences#privacy” टाइप/पेस्ट करे। अब आप Cookies and Site Data सामने clear data पर क्लिक करके कूकीज क्लियर कर सकते है।
Internet explorer me cookies kaise delete kare?
एक्स्प्लोरर खोले Alt+X प्रेस करे। Internet option पर click करे। General पर जाये (by default general)। डिलीट पर क्लिक करे और कूकीज डिलीट करे।
Great insthgi! That’s the answer we’ve been looking for.